A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs PAK: तीसरे टी20 में ऐसी होगी होबार्ट की पिच, क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा पाकिस्तान

AUS vs PAK: तीसरे टी20 में ऐसी होगी होबार्ट की पिच, क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा पाकिस्तान

AUS vs PAK Pitch Report: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेलरिव ओवल में तीसरा टी20 मैच आज यानी कि 17 नवंबर को खेलेगी। इस मुकाबले में पिच का रोल काफी अहम होने वाला है।

AUS vs PAK- India TV Hindi Image Source : GETTY बेलरिव ओवल, होबार्ट

AUS vs PAK Pitch Report: पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद उनकी टीम टी20 सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान की टीम ने वनडे सीरीज को तो 2-1 से जीत लिया, लेकिन टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम काफी पीछे चल रही है। सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां उनकी टीम दो मुकाबलों को हार कर 0-2 से सीरीज गंवा चुकी है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम अपने सम्मान के लिए खेलेगी। ताकि वे इस सीरीज में क्लीन स्वीप से बच सके।

पाकिस्तानी टीम ने किया निराश

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने टी20 सीरीज में काफी ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया है। सीरीज का दूसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस मुकाबले में उनकी टीम 13 रनों से मैच हार गई थी। गेंदबाजी में पाकिस्तान की टीम अच्छा कर रही है, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया है। सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अब तक कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इस सीरीज के दौरान पिच का रोल भी काफी अहम रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान होबार्ट में पिच कैसी होगी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट

बेलरिव ओवल की पिच गेंदबाजों के लिए बहुत कम मददगार है और फैंस सोमवार को एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन ब्लंडस्टोन एरिना में यह बल्लेबाजों का खेल होगा। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत पहली पारी का स्कोर 149 है, जिसमें 19 टी20 मैचों में से 9 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन -  मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ग्लेन मैक्सवेल , टिम डेविड, कूपर कोनोली, जोश इंगलिस (कप्तान और विकेटकीपर), आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा , स्पेंसर जॉनसन।

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन -  मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, हसीबुल्लाह खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने कैसे हैं टीम इंडिया के टेस्ट में आंकड़े, यहां देखिए हेड टू हेड

PCB ने अफवाहों को बताया झूठा, सिर्फ एक ट्वीट से साफ कर दिया पूरा मामला; दी अहम जानकारी

Latest Cricket News