AUS vs IRE: मैच से पहले डरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, आयरलैंड को लेकर कह दी बड़ी बात
AUS vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर पहले ही कर दिया है।
AUS vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच सोमवार को मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच ब्रिस्बेन में होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट में अपने समीकरण को बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया इस मैच को हलके में नहीं लेगा। जिस प्रकार से आयरलैंड ने पूरे टूर्नामेंट में बड़ी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उसे देखते हुए आयरलैंड को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बड़ा बयान दिया है।
क्या बोले फिंच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि आयरलैंड की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। आयरलैंड ने इस टी20 विश्व कप में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर तहलका मचाया है। आयरलैंड की टीम ग्रुप एक में तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों के एक बराबर अंक हैं लेकिन आयरलैंड का नेट रन रेट बेहतर है, जिस वजह से वह फायदे में हैं।
यह पूछे जाने पर कि विशेषज्ञ टी20 विश्व कप शुरू होने पर आयरलैंड को ज्यादा भाव नहीं दे रहे थे, फिंच ने कहा कि, "उनके पास कुछ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, उनके पास अनुभव भी है खासतौर पर टॉप आर्डर में। वह ऐसी टीम नहीं है जिसे हल्के में लिया जा सके। यदि विकेट में कुछ है तो उनके पास उसका फायदा उठाने के लिए अच्छे गेंदबाज भी हैं।"
आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने संकेत दिया कि वह आगामी मैचों में अपने ओपनिंग स्थान के बजाये चौथे नंबर पर आने को तैयार हैं। फिंच ने कहा, "हां यह एक संभावना है। हम अपने रणनीति सत्र में इन सभी बातों पर चर्चा करते हैं कि हम किस तरह के संयोजन से मैच में जा सकते हैं।" उन्होंने संकेत दिया कि यदि पिच स्पिनरों को मदद देती है तो उन्हें दो स्पिनरों का इस्तेमाल करने से परहेज नहीं होगा। उन्होंने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) अनुभवी टी20 गेंदबाज हैं और वह हमें दूसरा स्पिनर खेलाने का विकल्प भी देते हैं।"
यह भी पढे़: