AUS vs ENG, Ashes 1st Test Day 4: ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता ब्रिसबेन टेस्ट, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त
एशेज 2021-22 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। ट्रेविस हेड को शानदार शतक बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले मैच में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 20 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 297 रनों पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 147 रनों पर सिमट गई थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 425 रन बनाया था। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 278 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। मैच में कंगारू टीम के जीत के हीरो कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और नाथन ल्योन रहे।
ट्रेविस हेड को शानदार शतक बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टीम के स्पिनर नाथन लॉयन के लिए भी यह मैच काफी यादगार साबित हुआ। लॉयन ने इस मैच में डेविड मलान को आउट कर टेस्ट करियर में 400 विकेट पूरा कर लिया। वे 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज और 7वें स्पिनर बन गए हैं।
टीमें-
ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, उस्मान ख्वाजा, माइकल नेसर, झे रिचर्डसन , मिशेल स्वेपसन।
इंग्लैंड टीम: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (सी), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जॉनी बेयरस्टो, क्रेग ओवरटन , डेनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, ज़क क्रॉली।
Live updates : Ashes 2021-22, Australia vs England 1st Test Match Day-4 Live score : एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन
- December 11, 2021 8:43 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
ऑस्ट्रेलिया जीता!
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 20 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
- December 11, 2021 8:40 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
विकेट!
16 के स्कोर पर कंगारू टीम को लगा पहला झटका। कैरी 9 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर हुए ऑउट।
- December 11, 2021 8:26 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
खेल शुरू!
जीत के लिए मिले 20 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस और एलेक्स कैरी।
- December 11, 2021 7:39 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
ऑलआउट
इंग्लैंड की दूसरी पारी 297 रनों पर समाप्त। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए चाहिए महज 20 रन। कंगारू टीम के लिए नाथन ल्योन ने लिए सबसे ज्यादा 4 विकट।
- December 11, 2021 7:31 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
विकेट!
इंग्लैड को 296 के स्कोर पर लगा नौवां झटका। मार्क वुड 6 रन बनाकर ल्योन की गेंद पर हुए आउट।
- December 11, 2021 7:15 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
विकेट!
इंग्लैड को 286 के स्कोर पर लगा आठवां झटका। ओली रॉबिन्सन 8 रन बनाकर लियोन की गेंद पर हुए आउट।
- December 11, 2021 6:57 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
विकेट!
इंग्लैड को 268 के स्कोर पर लगा सातवां झटका। जोस बटलर 23 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर हुए आउट।
- December 11, 2021 6:33 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
विकेट!
266 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा। स्टोक्स 14 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर हुए आउट।
- December 11, 2021 6:20 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
इंग्लैंड 22 रन पीछे
87 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 256/5। बटलर 13 और स्टोक्स 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
- December 11, 2021 5:38 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
विकेट!
इंग्लैड की पारी लड़खड़ाई। ओली पोप 4 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर हुए ऑउट। 78 ओवरों के बाद इंग्लैंड को स्कोर 234/5।
- December 11, 2021 5:32 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
विकेट!
जो रूट भी शतक से चूके। 89 रन बनाकर इंग्लैंड के कप्तान हुए ग्रीन की गेंद पर आउट। ओली पोप और स्टोक्स क्रीज पर।
- December 11, 2021 5:25 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
विकेट!
इंग्लैंड को लगा तीसरा विकेट गिरा। मलान 82 रन बनाकर ल्योन की गेंद पर हुए आउट। इस विकेट के साथ ही ल्योन ने टेस्ट क्रिकेट में किए 400 विकेट पूरे।
- December 11, 2021 5:14 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
खेल शुरू!
चौथे दिन का खेल शुरू। 73 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 223/2। रूट 87 और मलान 82 रन बनाकर क्रीज पर।