A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI का तगड़ा प्‍लान, रिंकू सिंह और ये खिलाड़ी जाएंगे चीन!

BCCI का तगड़ा प्‍लान, रिंकू सिंह और ये खिलाड़ी जाएंगे चीन!

Rinku Singh : रिंकू सिंह को टीम इंडिया में वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए मौका नहीं मिला है, लेकिन अब पता चला है कि उनके लिए कुछ अलग प्‍लान है।

Rinku Singh - India TV Hindi Image Source : IPL Rinku Singh

Team India Rinku Singh : वेस्‍टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो सभी को उम्‍मीद थी कि आईपीएल में केकेआर के लिए अपनी बल्‍लेबाजी से कहर बरपने वाले रिंकू सिंह को टीम में मौका मिलेगा। लेकिन बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर जो टीम शेयर की, उसमें शुरू से लेकर अंत तक रिंकू सिंह का नाम खोजने पर भी नहीं मिला। इससे फैंस काफी निराश और नाराज भी हुए। लेकिन अब पता चला है कि बीसीसीआई ने रिंकू सिंह के लिए कुछ अलग ही प्‍लान बना रखा है। रिंकू सिंह ही नहीं, कुछ और खिलाड़ी भी ऐसे हैं, जो टी20 स्‍क्‍वाड में जगह नहीं बना पाए हैं। 

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए किया था कमाल का प्रदर्शन 
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए कई कमाल की पारियां खेलीं। कोलकाता नाइटराइडर्स का वैसे तो इस साल के आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन जो भी मैच जीते, उसमें सबसे ज्‍यादा योगदान रिंकू सिंह का ही था। इसके बाद पूरी उम्‍मीद थी कि वे अब टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू करेंगे। लेकिन अजीत अगरकर की अध्‍यक्षता वाली टीम इंडिया की सेलेक्‍शन कमेटी  ने उनकी एंट्री टीम में नहीं की। लेकिन इस बीच आपको याद ही होगा कि सितंबर से लेकर अक्‍टूबर तक एशियन गेम्‍स यानी एशियाड भी होने हैं। जिसमें इस बार बीसीसीआई की ओर से महिला और पुरुष टीम भेजी जाएगी। पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि शिखर धवन को एशियन गेम्‍स के लिए कप्‍तान बनाया जा सकता है। इंडिया टीवी ने भी आपको ये खबर दी थी। अब पता चला है कि बीसीसीआई ने वेस्‍टइंडीज टूर पर रिंकू सिंह और कई अच्‍छे प्‍लेयर्स को इसलिए नहीं भेजा है, ताकि उन्‍हें एशियाड की टीम में शामिल किया जा सके। 

एशियन गेम्‍स में शिखर धवन कर सकते हैं भारतीय टीम की कप्‍तानी 
माना जा रहा है कि जल्‍द ही एशियन गेम्‍स के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा, जिसके कप्‍तान शिखर धवन हो सकते हैं, वहीं रिंकू सिंह के अलावा रुतुराज गायकवाड और जीतेश शर्मा को टीम में शामिल किया जाएगा। वेस्‍टइंडीज टूर के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज के बाद कुछ प्‍लेयर्स को रेस्‍ट दिया जाएगा, वहीं रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड और जीतेश शर्मा एक्‍शन में आएंगे। रुतुराज गायकवाड तो भारतीय टीम के लिए पहले भी खेल चुके हैं, वहीं आईपीएल में वे लगातार सीएसके के लिए अच्‍छे खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। 

आईपीएल के स्‍टार प्‍लेयर्स को मिलेगा लगातार मौका 
खास बात ये होगी कि एशियन गेम्‍स में उन सीनियर प्‍लेयर्स को तो मौका मिलेगा ही, जो इस वक्‍त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जिसमें शिखर धवन तो होंगे ही, साथ कुछ और खिलाड़ी भी हो सकते हैं। ऐसे में माना जाना चाहिए टीम इंडिया ने नए चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने युवा प्‍लेयर्स के कुछ न कुछ सोच जरूर रखा है। इससे ये भी पता चल रहा है कि आईपीएल या फिर डोमेस्टिक में जिन प्‍लेयर्स ने अच्‍छा किया है, उन्‍हें किसी न किसी सीरीज में मौका जरूर मिलेगा। 

Latest Cricket News