Asia Cup Qualifiers 2022: एशिया कप 2022 के शुरू होने में एक हफ्ते का समय बाकी है। यूएई में आयोजित होने वाले इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। गत विजेता भारत दूसरी बार टी20 का खिताब अपने नाम करना चाहेगा। लेकिन इसके लिए उसे सबसे पहले पाकिस्तान और क्वॉलीफाइंग टीम की चुनौती से पार पाना होगा। भारत शुरुआती दौर में ग्रुप ए में पाकिस्तान और एक क्वॉलीफाइंग टीम के साथ राउंड रोबिन लीग के तहत मुकाबले खेलेगा और इसके बाद नॉक आउट मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। लेकिन अभी ग्रुप ए की तीसरी टीम का नाम तय नहीं हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन सी टीम है जो भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल होगी।
कौन-कौन सी टीम एशिया कप क्वॉलीफायर खेलेगी?
एशिया कप क्वॉलीफायर में सिंगापुर, हांगकांग, कुवैत और मेजबान यूएई की टीम खेलेगी।
कब और कहां खेला जाएगा एशिया कप क्वॉलीफायर?
एशिया कप क्वॉलीफायर के मुकाबले 20 अगस्त से 24 अगस्त तक ओमान के अल-अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
कौन सी टीम खेलेगी एशिया कप?
एशिया कप में छह टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अलावा एक और टीम इसमें शामिल होगी, जिसका फैसला क्वॉलीफायर टूर्नामेंट से होगा। क्वॉलीफायर की विजेता टीम ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान से जुड़ेगी।
एशिया कप क्वॉलीफायर का फॉर्मेट:
एशिया कप क्वॉलीफायर में चार टीमें खेलेंगी। यह राउंड रोबिन लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से तीन-तीन मैच खेलेंगी।
एशिया कप क्वॉलीफायर का शेड्यूल
- 20 अगस्त: सिंगापुर बनाम हांगकांग, शाम 7:30pm
- 21 अगस्त: यूएई बनाम कुवैत, शाम 7:30pm
- 22 अगस्त: यूएई बनाम सिंगापुर, शाम 7:30pm
- 23 अगस्त: कुवैत बनाम हांगकांग, शाम 7:30pm
- 24 अगस्त: सिंगापुर बनाम कुवैत, शाम 5:30pm
- 24 अगस्त: हांगकांग बनाम यूएई, रात 9:30pm
Latest Cricket News