A
Hindi News खेल क्रिकेट ASIA CUP IND vs HKG: पंत और कार्तिक में से किसे मिलेगी जगह, भारतीय दिग्गज ने बताया कौन किससे बेहतर

ASIA CUP IND vs HKG: पंत और कार्तिक में से किसे मिलेगी जगह, भारतीय दिग्गज ने बताया कौन किससे बेहतर

ASIA CUP IND vs HKG: पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिए जाने पर काफी ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं। हांगकांग के खिलाफ प्लेइंग एलेवेन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं

Dinesh Kartik and Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : PTI Dinesh Kartik and Rishabh Pant

Highlights

  • पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक को प्लेइंग XI में मिली थी जगह
  • ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किए गए थे दिनेश कार्तिक
  • आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर सलेक्टर की नजरों में आए कार्तिक

ASIA CUP IND vs HKG: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरूआत की है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। मगर मैच से पहले हर कोई तब चौक गया जब टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में मौका दिया। प्लेइंग XI में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी ने कई सवाल भी खड़े कर दिए। क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक ने इस पर अपनी राय रखी। इसी को लेकर 2007 टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके आरपी सिंह भी अपनी बात रखी है।

इंडिया टीवी के स्पेशल शो 'एशिया का किंग कौन' में बात करते हुए आरपी सिंह ने ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को खेलाने पर कई बातें की हैं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा होना चाहिए था। टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर काफी ज्यादा समय दिया है। ऐसे में उन्हें बेंच पर बैठाए रखना उनके मनोबल को ठेस पहुंचा सकता है।

क्या बोले आरपी सिंह?

आरपी सिंह ने कहा कि "दिनेश कार्तिक एक अच्छे खिलड़ी हैं। लेकिन ऋषभ पंत पर अगर टीम मैनेजमेंट ने टाइम स्पेंड किया है तब उन्हें उनको उत्साहित रखना चाहिए और प्लेइंग एलेवेन का हिस्सा बनाए रखना चाहिए। टीम से ड्राप करने की वजह से खिलाड़ी का मनोबल टूट सकता है। हमने कई बार सुना है कि दिनेश कार्तिक को टीम में 15 से 20 बॉल खेलने के लिए रखा गया है। मगर किसी दिन उन्हें लंबी पारी खेलनी पड़ गई तो वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में मैं हमेशा ऋषभ पंत को ऊपर रखता हूं।"

वापसी के बाद T20I में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन

पहली इनिंग में प्रदर्शन 

  • मैच: 11
  • रन:  181
  • औसत: 22.62 
  • स्ट्राइक रेट: 136

दूसरी इनिंग में प्रदर्शन 

  • मैच: 03
  • रन:  11
  • औसत: 11.00 
  • स्ट्राइक रेट: 100      

हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित एलेवेन 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत / दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल / रविचंद्रन आश्विन और अर्शदीप सिंह

Latest Cricket News