रिव्यू के लिए अपने ही कप्तान बाबर आजम से अड़े हारिस रऊफ, भारत-पाकिस्तान मैच में हुआ बड़ा ड्रामा
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महामुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। बीच मैच हारिस रऊफ ने बाबर आजम से ही एक बात को लेकर बेहस कर ली।
IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में आज पाकिस्तान का सामना कर रही है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने कमाल की शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 121 रन कूट डाले और वो भी एक बेहतरीन रन रेट के साथ। लेकिन इसके बाद रोहित और गिल ने एक के बाद एक दो ओवरों में अपने विकेट खो दिए। दोनों बल्लेबाज के आउट होने पर क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल आए। तभी मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राऊफ ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
हारिस रऊफ ने ये क्या किया?
बता दें कि भारत की पारी के दौरान 24वां ओवर हारिस रऊफ लेकर आए। तभी इस ओवर की 5वीं गेंद सीधा केएल राहुल के पैड पर जा लगी। तभी रऊफ ने एक जोरदार अपील की। रऊफ इस वक्त अकेले अपील कर रहे थे। जब अंपायर रऊफ से सहमत नहीं हुए तो उन्होंने कप्तान बाबर आजम से लगातार रिव्यू लेने की जिद करी। लेकिन असर में गेंद इतनी ऊपर लगी थी कि आउट होने का कोई चांस ही नहीं था। लेकिन इसके बावजूद रऊफ अपनी जिद पर अड़े रहे।
हंसने लगे बाबर और राहुल
रऊफ की इस हरकत को देखकर मैदान पर मौजूद केएल राहुल और खुद बाबर भी हंसने लगे। यहां तक कि पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी रऊफ की उतसुक्ता देखकर हंस रहे थे। हालांकि रऊफ की लगातार जिद के बावजूद भी कप्तान बाबर ने रिव्यू नहीं लिया।
टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल की शुरुआत दी। रोहित जहां इस मैच में 56 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गिल ने 58 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी शाहीन, नसीम शाह और हारिस रऊफ इस मैच में ज्यादा कारगर साबित नहीं हुए।
पाकिस्तान से पॉवरप्ले में हुईं 2 बड़ी गलतियां, रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों को हुआ फायदा
IND vs PAK: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, फिर चोटिल हो गया यह स्टार खिलाड़ी!