एशिया कप 2022 को लेकर बड़ी खबर समाने आ रही है। इसी साल एशिया कप 27 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक श्रीलंका में होना है, लेकिन अब संभावना इस बात की है कि श्रीलंका खुद ही इसे अपने देश में कराने के पक्ष में नहीं हैं। श्रीलंका में हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में हो सकता है कि एशिया कप का आयोजन यूएई या फिर बांग्लादेश में कराया जा सकता है। जल्द ही इस पर आखिरी फैसला आने की उम्मीद है। एशिया कप पिछले कई साल से टलता चला आ रहा है। इस बार भी इसके आयोजन से पहले दिक्कतें पेश आ रही हैं।
27 अगस्त से 11 सितंबर तक होना है एशिया कप
श्रीलंका क्रिकेट यानी एसएलसी की ओर से एशियाई क्रिकेट परिषद को 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले एशिया कप को देश से बाहर शिफ्ट करने का प्रस्ताव देने की उम्मीद है। श्रीलंका इस वक्त आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। बताया जाता है कि एसएलसी बैठक के दौरान एसीसी अध्यक्ष जय शाह को अनुरोध के बारे में बता सकता है। इसके अध्यक्ष शम्मी सिल्वा सहित क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्य पहले से ही फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद में हैं।
यूएई या फिर बांग्लादेश में हो सकता है एशिया कप का आयोजन
पता चला है कि एसीसी के कई सदस्यों ने कहा है कि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन उन्होंने संभावना से इनकार नहीं किया। एसीसी के एक गैर-एसएलसी सदस्य ने क्रिकबज को बताया कि मुझे इसके बारे में पता करना होगा, क्योंकि अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। विशेष रूप से जय शाह ने पहले ही कहा था कि वह एसएलसी अधिकारियों के संपर्क में हैं। अगले कुछ दिनों में पूरे मामले में स्पष्टता आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि मौजूदा परिदृश्य में टूर्नामेंट का आयोजन लंका में नहीं किया जा सकता है और उस स्थिति में संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई और बांग्लादेश संभावित विकल्प हैं, जिसके लिए पहले से ही उन्हें इत्तला कर गई है। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई हिस्सा लेंगे। हालांकि, एसएलसी की ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी द्विपक्षीय शेड्यूल को रद्द करने या स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है। ऑस्ट्रेलियाईटीम कुछ ही दिनों में द्वीप राष्ट्र में पहुंचेगी।
(input ians)
Latest Cricket News