Asia Cup, AFG vs SL: अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप 2022 के पहले मैच को अपने लिए यादगार बना लिया। मोहम्मद नबी की कप्तानी में टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। ग्रुप बी के इस मैच में अफगानिस्तान की टीम अपना 100वां टी20 मैच खेलने उतरी और इसे कई मामलों में अपने लिए खास बना लिया। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को इस मुकाबले में 105 रन पर समेटने के बाद आठ विकेट से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान ने भारत के रिकॉर्ड की बराबरी की
अफगानिस्तान ने 59 गेंद बाकी रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उसने एशिया कप के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान की टीम ने गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के मामले में टीम इंडिया के छह साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम 2016 में यूएई के खिलाफ 59 गेंदों बाकी रहते हुए जीती थी और अब 2022 में अफगानिस्तान ने भी श्रीलंका को भी इतने ही गेंदों के अंतर से हरा दिया।
अफगानिस्तान ने 11वें ओवर में जीता मुकाबला
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी की कप्तानी में टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से शिकस्त दी। शनिवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के 106 रन के छोटे लक्ष्य को महज 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारुकी और रहमानुल्लाह गुरबज जीत के हीरो रहे। फारूकी ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए तो वहीं गुरबज ने 18 गेंदों में 40 रन का ताबड़तोड़ पारी खेली। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में टॉप पर पहुंच गई है।
भारत-पाकिस्तान मैच आज
बता दें कि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश की टीम भी शामिल है। जबकि ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हॉगकांग की टीम के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप ए के पहले मुकाबले में आज भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमें एक साल बाद फिर से दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक-दूसरे से लोहा लेंगी। भारतीय टीम को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
Latest Cricket News