पाकिस्तान पहुंची एशिया कप की ट्रॉफी, जय शाह के बिना PCB ने कर दिया ये काम
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि यह टूर्नामेंट दो देशों में खेला जाएगा। पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका भी एशिया कप की मेजबानी करेगा। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में कुल 9 मुकाबले खेले जाएंगे। दरअसल यह टूर्नामेंट पहले पाकिस्तान में खेला जाना था, लेकिन बीसीसीआई द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा न करने के फैसले के कारण एसीसी ने शेड्यूल में बदलाव कर दिया। जिसके अनुसार भारतीय टीम पाकिस्तान में एक भी मुकाबला नहीं खेलेगी। टूर्नामेंट का शेड्यूल आने के एक दिन बाद ही पाकिस्तान में एशिया कप के ट्रॉफी को रिवील कर दिया गया।
जय शाह के बिना हो गया ये काम
जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट हैं। जय शाह की अगुवाई में एशिया कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले उसकी ट्रॉफी को रिवील किया जाता है। जिसमें काउंसिल या बोर्ड के सभी बड़े लोग मौजूद होते हैं। एशिया कप में भी कुछ ऐसा ही किया गया, लेकिन एशिया कप के ट्रॉफी रिवील के इवेंट पर जय शाह वहां मौजूद नहीं रहे। ट्रॉफी रिवीलिंग इवेंट पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, वकार यूनिस जैसे लोग मौजूद रहे। लेकिन एसीसी की तरफ से वहां पर कोई नजर नहीं आया।
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
- एशिया कप का पूरा शेड्यूल:
- पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्त
- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्त
- भारत बनाम पाकिस्तान- 2 सितंबर
- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबर
- भारत बनाम नेपाल- 4 सितंबर
- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर
सुपर-4 के मुकाबले
- ए1 बनाम बी2- 6 सितंबर
- बी1 बनाम बी2- 9 सितंबर
- ए1 बनाम ए2- 10 सितंबर
- ए2 बनाम बी1- 12 सितंबर
- ए1 बनाम बी1- 14 सितंबर
- ए2 बनाम बी2- 15 सितंबर
- फाइनल- 17 सितंबर
तीन बार भिड़ सकती है भारत और पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मुकाबले का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फैंस के लिए इसी बीच एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में कुल तीन बार आपस में मैच खेल सकती है। जहां इन टीमों दोनों में पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में 02 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं सुपर 4 में दूसरी बार ये दोनों टीमें आपस में भिड़ सकती हैं। सुपर 4 के बाद दोनों टीमों ने फाइनल में अपनी जगह बना ली तो इन दोनों के बीच फाइनल में भी महामुकाबला खेला जा सकता है। ऐसे में फैंस को तीन बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है।