वनडे एशिया कप के 14वें संस्करण की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का होस्ट पाकिस्तान है लेकिन इस आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। शुरुआती लीग स्टेज के लिए तीन-तीन टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं। तो ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें मौजूद हैं। इस आगामी टूर्नामेंट के लिए अब बांग्लादेश ने अपने 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक अनकैप्ड खिलाड़ी की भी एंट्री हुई है।
शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से शाकिब अल हसन को आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए फिलहाल टीम की कमान सौंपी थी। हाल ही में तमीम इकबाल के पहले अचानक रिटायरमेंट और फिर रिटायरमेंट वापस लेने के बाद कप्तानी छोड़ने के फैसले से काफी विवाद हुआ था। अब शाकिब को जिम्मेदारी सौंपने के बाद शनिवार सुबह आगामी एशिया कप के लिए भी टीम का 17 सदस्यीय स्क्वाड जारी कर दिया है। इस टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी तंजिद हसन तमीम की एंट्री हो गई है।
यह है बांग्लादेश का पूरा स्क्वाड
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, मेहदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम।
बांग्लादेश का एशिया कप 2023 के लिए शेड्यूल - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, 31 अगस्त 2023 (पल्लेकेल)
- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, 3 सितंबर 2023 (लाहौर)
इसके अलावा लीग राउंड के बाद दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सुपर 4 में जाएंगी। जहां प्रत्येक टीम को तीन मुकाबले आपस में एक-दूसरे से ही खेलने हैं। इसके बाद सुपर 4 की टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। 17 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News