पाकिस्तान के कोच ने नसीम की इंजरी पर कही बड़ी बात, टीम को हुआ नुकसान
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच ने नसीम साह की इंजरी को लेकर अपनी राय रखी है। उनके अनुसार यह उनकी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने एक बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। मोर्नी मोर्कल के अनुसार नसीम शाह की कमी उनके लिए बड़ा झटका होगी। हालांकि उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में कोई गेंदबाज उनकी भूमिका अच्छी तरह निभायेगा। चोटिल नसीम शाह की जगह जमान खान को पाकिस्तान के स्क्वाड में शामिल किया गया है।
क्या बोले मोर्कल
मोर्कल ने मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि निश्चित रूप से यह बड़ा झटका (नसीम का बाहर होना) है। दुर्भाग्य से उसे चोट लग गई। लेकिन जो खिलाड़ी उसकी जगह आ रहा है, उसके लिए यह शानदार मौका है। भारत से हारने के बाद हमारे लिए कल का मैच जीतना जरूरी होगी। मैं नए खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं। आपको बता दें कि नसीम शाह के अलावा पाकिस्तान के एक और स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ भी इंजरी के कारण श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हैं।
स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा
मोर्कल ने साथ ही भारत के खिलाफ मैच में मिली करारी हार पर निराशा जाताई। उन्होंने लगातार विकेट खोए। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम इस मैच में वापसी करेगी। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच के बाद हम काफी निराश थे। गेंदबाजों के लिए अपने प्रदर्शन का आकलन करना बहुत जरूरी है, खुद से मुश्किल सवाल पूछो। हां, श्रेय भारतीय बल्लेबाजों को जाता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने हम पर शुरू में ही दबाव बना दिया। विश्व कप से पहले हमारे लिए यह शानदार सीख रही। हम इससे आगे बढ़ेंगे और मजबूत वापसी करेंगे। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी उम्मीद जताई कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के स्पिनर अपने खेल में सुधार करेंगे। उन्होने कहा कि परिस्थितियां स्पिनरों के मुफीद हैं और मुझे लगता है कि हमारे स्पिनर इस समय काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये सभी मैच विजेता और अनुभवी खिलाड़ी हैं। ये वापसी करना जानते हैं।
यह भी पढ़ें
एशिया कप में पहली बार हो सकता है करिश्मा, 39 साल में कभी नहीं हुआ ऐसा
HBD Suryakumar Yadav: 30 साल की उम्र में डेब्यू कर सूर्या बने टी20 के बादशाह, यहां देखें कुछ रिकॉर्ड