A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच में हुई बारिश तो किसे होगा फायदा, कौन खेलेगा एशिया कप फाइनल ?

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच में हुई बारिश तो किसे होगा फायदा, कौन खेलेगा एशिया कप फाइनल ?

PAK vs SL Asia Cup 2023 : टीम इंडिया के एशिया कप 2023 के फाइनल में जाने के बाद अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला काफी अहम हो गया है। एक ही टीम अपना मैच जीतकर फाइनल में जा पाएगी, लेकिन अगर बारिश आती है तो समीकरण बदल जाएंगे।

Babar Azam Dasun Shanka - India TV Hindi Image Source : PTI Babar Azam Dasun Shanka

PAK vs SL Asia Cup 2023 : टीम इंडिया इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रही है। जहां एक ओर भारतीय टीम ने लीग चरण में नेपाल को हराया और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया, उसके बाद सुपर 4 में पाकिस्तान को बुरी तरह से पटकनी देने के बाद श्रीलंका के विजय रथ को रोककर सबसे पहले फाइनल में एंट्री की है, उससे साफ है कि अब भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार बनती हुई दिख रही है। टीम इंडिया का अभी एक और मैच बाकी है, लेकिन ये औपचारिकता भर रह गया है। लेकिन दूसरी ओर बात की जाए फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम की तो उसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन इतना तो तय हो गया है कि पाकिस्तान और श्रीलंका में से एक टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन अगर इस मैच में बारिश होती है तो फिर क्या समीकरण बनेंगे, ये भी जानना जरूरी है। 

टीम इं​डिया ने लगातार दो मैच जीतकर सीधे फाइनल में कर ली है एंट्री 
एशिया कप 2023 के सुपर 4 में अभी दो मैच बाकी हैं। 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। ये एक तरह से नॉकआउट मुकाबला होगा। वहीं 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच के बहुत ज्यादा मायने नहीं हैं, क्योंकि टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत जाती है तो उसके छह अंक हो जाएंगे, जो पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं अगर हार भी मिलती है तो उसकी सेहत पर कुछ असर नहीं होगा। वहीं बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसके दो ही अंक होंगे, क्योंकि इससे पहले वो दो लगातार मैच हार चुकी है। लेकिन अगर उसे हार मिलती है तो भी कहानी खत्म हो जाएगी। लेकिन अगर सवाल ये है कि अगर बारिश के कारण पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच बाधित होता है और पूरा नहीं हो पाता तो किसी टीम को फायदा होगा।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच में आई बारिश तो खत्म हो जाएगा पाकिस्तान को नुकसान और श्रीलंका को फायदा
इसके लिए आपको जरा इस साल के एशिया कप के सुपर 4 की अंक तालिका पर नजर डालनी चाहिए। टीम इं​डिया अपने खेले गए दो के दो मैच जीत चुकी है। उसके पास चार अंक हैं और नेट रन रेट प्लस 2.690 का है। टीम जहां अंकों के मामले में नंबर एक पर है, वहीं नेट रन रेट भी काफी बेहतर है। इसलिए श्रीलंका पाकिस्तान मैच से टीम इंडिया की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके बाद दूसरे नंबर पर इस वक्त श्रीलंका है। टीम में दो में से एक मैच जीता है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसके पास दो अंक हैं और नेट रन रेट माइनस 0.200 का है। पाकिस्तान ने भी दो में से एक मैच जीता है और एक में उसे हार मिली है। उसके पास दो अंक हैं, वहीं नेट रन रेट माइनस में 1.892 का है। यानी श्रीलंका और पाकिस्तान के अंक तो बराबर हैं और नेट रन रेट भी दोनों का माइनस में है, लेकिन पाकिस्तान का बहुत ज्यादा निगेटिव है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो दोनों टीमों को एक एक अंक मिलेगा, लेकिन नेट रन रेट पर कोई भी असर नहीं होगा। यानी सीधा सा फार्मूला है कि श्रीलंका की टीम बेहतर नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगी। इसका मतलब ये भी हुआ कि पाकिस्तान चाहेगा कि ये मैच हो और उसे हार हाल में जीता जाए। ऐसे में उसके अंक श्रीलंका से ज्यादा हो जाएंगे और वे सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

टीम इंडिया को मिला Asia Cup 2023 फाइनल का टिकट, इस खिलाड़ी पर लगा 4 साल का बैन; यहां देंखें टॉप 10 खबर

Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ये तीन खिलाड़ी बने हीरो

Latest Cricket News