Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियन में किया जाना है, लेकिन इस मैच से पहले श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। जिसके कारण उनकी टीम को फाइनल मैच नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल सुपर 4 राउंड में गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीलंका का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया और अब इस खिलाड़ी का फाइनल मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गुरुवार को सुपर 4 राउंड का मैच खेला गया। इस मैच को श्रीलंका ने 2 विकेट से जीत लिया, लेकिन इसी बीच उनकी टीम को एक बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है। दरअसल इस मैच के 34वें ओवर में श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश तीक्ष्णा चोटिल हो गए। जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए और बाउंड्र पर उन्होंने फिजियो से मेडिल ट्रिटमेंट लिया। हालांकि इसके बाद वह मैदान पर लौटे और उन्होंने गेंदबाजी भी की, लेकिन माना जा रहा है कि फाइनल में उनका खेलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।
श्रीलंकाई बोर्ड ने दी जानकारी
पाकिस्तान खिलाफ मैच के बाद श्रीलंकाई बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि महीश तीक्ष्णा की दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है। खिलाड़ी की स्थिति का पूरी तरह आकलन करने के लिए कल (15 सितंबर) उसका स्कैन कराया जाएगा। तीक्ष्णा को चोट तब लगी जब वह श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच चल रहे खेल के दौरान फील्डिंग कर रहे थे। श्रीलंकाई टीम को इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में बोर्ड नहीं चाहेगा कि उनका कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो और इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में महीश तीक्ष्णा को रेस्ट दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
ICC ODI Rankings में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, नंबर 1 पर पहुंची ये टीम
Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के कारण नहीं टूटा 39 साल पुराना रिकॉर्ड, अधूरा रह गया फैंस का सपना
Latest Cricket News