Asia Cup 2023 पर विवाद जारी, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने दिया बवाल मचाने वाला बयान
Asia Cup 2023 के वेन्यू को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उसी बीच पाकिस्तान के एक खिलाड़ी के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है।
एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर विवाद तो पिछले कई महीनों से जारी है। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से यह मामला और गरमाता नजर आ रहा है। हाल ही में यह रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि एशिया कप के आगामी संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान से छिन गई है। वहीं श्रीलंका क्रिकेट और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया था। ऐसे में पाकिस्तान के क्रिकेटर्स का झल्लाना लाजिमी था। उसी झल्लाहट में अब पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज ने ऐसा बयान दिया है जो इस आग में घी डालने का काम कर सकता है और इस मामले में बवाल मचा सकता है।
शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद समेत कई पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर्स ने इस मुद्दे पर बेतुकी बयानबाजियां पहले की थीं। वहीं अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने भी उसी भेड़चाल में आगे बढ़ते हुए बेतुका बयान दिया हैं। क्रिकेट पाकिस्तान ने जुनैद को कोट करते हुए उनके हवाले से लिखा कि, जब सभी इंटरनेशनल टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं तो भारतीय टीम को क्या समस्या है। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने झल्लाहट से भरे इस बयान में यह भी कहा कि, क्या भारतीय खिलाड़ी दूसरी दुनिया से आने वाले एलियन्स हैं।
जुनैद का झल्लाहट भरा बयान...
शायद जुनैद को यह जानकारी नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्या राजनितिक मतभेद चल रहे हैं। उन्हें इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि और देशों व भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने में जमीन-आसमान का अंतर है। खासतौर से मुंबई में हुए 26/11 हमले और फिर पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुई गोलीबारी की घटनाओं को देखने के बाद। जुनैद का कहना है कि, पाकिस्तान में हालात अच्छे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, जब अन्य देश जैसे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड पाकिस्तान आ सकते हैं और उन्हें सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है, तो भारतीय खिलाड़ी क्या ऐलियन हैं जो उन्हें समस्या है? इसका जवाब शायद जुनैद को तब मिल जाएगा जब वह विस्तार से दोनों देशों के बीच हुए पिछले सभी राजनीतिक मतभेदों पर गहन अध्ययन करेंगे।
क्या है पूरा विवाद?
वैसे पूरा विवाद को अगर संक्षिप्त तौर पर जानें तो यह है कि पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करनी थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करते हुए इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने की मांग की थी। पाकिस्तान पहले नहीं माना और उसने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत ना आने की गीदड़भभकी दे डाली। उसके बाद हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान की तरफ से आया जिस मुताबिक भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर न्यूट्रल वेन्यू पर होने और बाकी मैच पाकिस्तान में होने की बात कही गई। इस पर भी सहमति नहीं बनी। वर्तमान में टूर्नामेंट को श्रीलंका शिफ्ट करने की रिपोर्ट सामने आईं और यह भी कहा गया कि पाकिस्तान इसे बॉयकॉट कर सकता है। इस पर अभी कोई भी आधिकारिक फैसला एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) की तरफ से आना बाकी है।