Asia Cup 2022 Virat Kohli vs Babar Azam : एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर भी इस मैच का रोमांच सवार होता जा रहा है। भले इस मुकाबले में अभी कुछ दिन बाकी हों, लेकिन फैंस अब दिन नहीं बल्कि घंटे गिनने का काम कर रहे हैं। एक एक पल बड़ी मुश्किल से कट रहा है। एशिया कप का ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा, इसलिए दोनों टीमों वहां पहुंच गई हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने शाम के वक्त प्रैक्टिस भी की। पाकिस्तानी टीम ने पहले प्रैक्टिस की और उसके बाद भारतीय टीम ने भी प्रैक्टिस की। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की मुलाकात की हुई, दोनों ने हाथ मिलाया और एक दूसरे से कुछ सेकेंड के लिए बात की। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पिछले करीब 18 घंटे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
विराट कोहली से होती है बाबर आजम की तुलना
विराट कोहली और बाबर आजम की खूब तुलना की जाती है। वैसे तो विराट कोहली का करियर बाबर आजम से काफी पुराना है। जहां एक और विराट कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, वहीं बाबर आजम ने साल 2015 में डेब्यू किय। यानी जब बाबर आजम आए, तब तक विराट कोहली दुनिया के बहुत बड़े खिलाड़ी बन चुके थे। बड़ी बात ये भी है कि पाकिस्तान को सालों बाद एक अच्छा खिलाड़ी मिला है, इसलिए वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबजों से उनकी तुलना करते हैं। लेकिन पाकिस्तान के ही कुछ दिग्गज मानते हैं कि बाबर आजम को विराट कोहली के बराबरी तक पहुंचने के लिए अभी काफी वक्त लगेगा और विराट कोहली की तरह ही लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहना पड़ेगा। इस बीच आपको बाबर आजम और विराट कोहली के अब तक के इंटरनेशनल करियर पर भी नजर रखनी चाहिए। चुंकि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर हो रहा है, इसलिए आज हम टी20 फॉर्मेट की ही बात करेगे।
Image Source : INDIA TVVirat Kohli vs Babar Azam in T20I
विराट कोहली और बाबर आजम के टी20 स्टैट जानिए
विराट कोहली और बाबर आजज के टी20 आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली हर मामले में उनसे बहुत आगे हैं। जहां विराट कोहली अब तक 99 टी20 मैच खेल चुके हैं और अपना 100वां मैच खेलने जा रहे हैं, वहीं बाबर आजम अभी तक 74 टी20 मैच ही खेल पाए हैं। विराट कोहली 3300 रन से ज्यादा बनाकर दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, वहीं बाबर आजम अभी तक 2600 से कुछ ज्यादा रन ही बना पाए हैं। विराट कोहली का फार्म पिछले कुछ दिन से उनसे रूठा हुआ है, इसलिए उनका औसत कुछ कम हो गया है। इसके बाद भी उनका औसत अभी भी बाबर आजम से ज्यादा है। वहीं स्ट्राइक रेट में भी विराट बाबर से आगे हैं। हालांकि एक मामले में विराट कोहली बाबर आजम से कुछ पीछे हैं। विराट कोहली अभी तक टी20 इंटरनेशनल में एक भी शतक नहीं लगाा पाए हैं, वहीं बाबर आजम के नाम एक शतक है। लेकिन यहां ध्यान ये भी रखना चाहिए कि बाबर आजम ओपनिंग के लिए आते हैं, उनके पास ज्यादा वक्त होता है, वहीं विराट कोहली नंबर तीन आते हैं, इसलिए उनके पास उतनी गेंदें खेलने का मौका नहीं होता। लेकिन इतना तो तय है कि इस बार जैसे ही विराट कोहली का फार्म वापस आएगा, वे इस फॉर्मेट में भी शतक लगाने की कोशिश जरूर करेंगे। देखना अब देखना ये दिलचस्प होगा कि एशिया कप 2022 में ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।
Latest Cricket News