Asia Cup 2022 : अब आया ये ताजा अपडेट, श्रीलंका क्रिकेट ने कही ये बड़ी बात
Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 को लेकर 22 जुलाई को एशियाई क्रिकेट परिषद ऐलान कर सकता है। इसी दिन वेन्यू और पूरे शेड्यूल का ऐलान संभव है।
Highlights
- एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में नहीं होगा, ये अब पक्का
- यूएई में कराया जा सकता है इस बार के एशिया कप का आयोजन
- टीम इंडिया ने अब तक सबसे ज्यादा छह बार किया है कब्जा
Asia Cup 2022 Updates : एशिया कप 2022 को लेकर अब तस्वीर कुछ साफ होती जा रही है। टी20 फॉर्मेट पर खेले जाने वाले एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को मिली है, लेकिन अब खबरें इस तरह की सामने आ रही हैं कि इस टूर्नामेंट का आयोजन अब वहां पर नहीं होगा। हालांकि इससे पहले ही इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब करीब करीब साफ हो गया है, क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट ने कह दिया है कि उनके देश में हालात इस वक्त ऐसे नहीं हैं कि एशिया कप आयोजन किया जा सके। अब माना जा रहा है कि एक से दो दिन के भीतर भीतर पता चल जाएगा कि एशिया कप 2022 का नया वेन्यू क्या होगा। हालांकि ये पक्का नजर आ रहा है कि एशिया कप यूएई में आयोजित किया जाएगा, लेकिन इसको लेकर अभी तक एसीसी ने ऐलान नहीं किया है। 22 जुलाई को वेन्यू के ऐलान के साथ ही इसका शेड्यूल भी सामने आने की पूरी संभावना है।
श्रीलंका में इस वक्त आर्थिक और राजनीति संकट
श्रीलंका क्रिकेट यानी एसएलसी ने एशियाई क्रिकेट परिषद को सूचित किया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण आगामी एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। मौजूदा संकट के कारण एसएलसी ने हाल में लंका प्रीमियर लीग यानी एलपीएल के तीसरे सीजन को भी स्थगित कर दिया था। एसीसी के एक सूत्र ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट ने सूचित किया है कि उनके देश में मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के कारण, विशेषकर जब विदेशी विनिमय का सवाल हो तो उनके लिए देश में छह टीमों की इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करना आदर्श स्थिति नहीं है। अधिकारी ने कहा कि एसएलसी अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे। अधिकारी ने कहा कि एशिया कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अगस्त-सितंबर में होना है। ऐसे में एसीसी के अगले कुछ दिनों में घोषणा करने की संभावना है। अधिकारी ने कहा कि यूएई अंतिम वैकल्पिक स्थल नहीं है, कोई और देश भी हो सकता है, भारत भी क्योंकि एसीसी और श्रीलंका क्रिकेट को पहले प्रतियोगिता के आयोजन की अंतिम स्वीकृति के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी।
22 जुलाई को सामने आ सकता है एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
एशिया कप 2022 को लेकर 22 जुलाई को एशियाई क्रिकेट परिषद ऐलान कर सकता है। इसी दिन वेन्यू और पूरे शेड्यूल का ऐलान संभव है। एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश आदि देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पता चला है कि इसका पूरा शेड्यूल भी करीब करीब तैयार है और बस ऐलान का इंतजार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। खास बात ये भी है कि यूएई इंटरनेशनल मैचों का एक बड़ा केंद्र बन गया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट मानी जाने वाली लीग आईपीएल का भी आयोजन भारत में नहीं हो पाया था, तब यूएई में ही हुआ था। यूएई में तीन स्टेडियम हैं, जहां एशिया कप के सभी मैच आयोजित कराए जा सकते हैं। दुबई, आबुधाबी और शारजाह में आयोजन संभव है। अब बस इंतजार इस बात का है कि इसके वेन्यू का फाइनल ऐलान हो और इसके साथ ही शेड्यूल पता चले, ताकि साफ हो जाए कि किस दिन कौन सा मैच खेला जाएगा।
(PTI inputs)