Team Winning Most Matches in Asia Cup : एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार है। भारतीय टीम हालांकि इससे पहले जिम्बाब्वे के दौरे पर जा रही है, लेकिन इसमें कई बड़े खिलाड़ी रेस्ट पर हैं। एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो रही है। इसके बाद 28 अगस्त को टीम इंडिया पाकिस्तान से अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी। टीम इंडिया का ऐलान एशिया कप के लिए कर दिया गया है। जो खिलाड़ी रेस्ट पर हैं, उन्होंने तो घर पर ही इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। टीम इंडिया एशिया कप की सबसे बड़ी विनर टीम है। भारत ने ही सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने अब तक सात बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है, इतनी बार और कोई भी टीम विजेता नहीं बनी है।
साल 1984 का पहला एशिया कप टीम इंडिया ने जीता था
एशिया कप का पहला सीजन साल 1984 खेला गया था। इसमें भारतीय टीम विजेता बनी थी। इसके बाद आखिरी बार जो एशिया कप साल 2018 में खेला गया था, उसमें भी टीम इंडिया विजेता बनी थी। एशिया कप के इतिहास की बात करें तो भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 54 मैच खेले हैं, इसमें से 36 मैच जीते हैं और 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही दो मैच ऐसे रहे हैं, जिसका परिणाम नहीं आया। टीम इंडिया का एशिया कप में जीत प्रतिशत 66.66 का है, जो एशिया की किसी भी टीम से सबसे ज्यादा है। इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है। श्रीलंका ने अब तक 54 ही मैच खेले हैं, जितने भारत ने खेले हैं, श्रीलंका ने इसमें से 35 मैच जीते हैं और 19 में उसे हार मिली है। श्रीलंका की जीत का प्रतिशत 64.81 है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान अब तक 49 मैच इसमें खेल चुका है और उसे 28 में जीत और 20 में हार मिली है। एक मैच बराबरी पर खत्म हुआ है। पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 57.14 है।
Image Source : INDIA TVAsia cup stats
बांग्लादेश की टीम का रिकॉर्ड काफी खराब
इन तीन टीमों के बाद चौथे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है। अफगानिस्तान ने 12 मैच खेले हैं और इसमें से पांच में जीत और छह में हार इस टीम को मिली है। एक मैच बराबरी पर खत्म हुआ है। अफगानिस्तान की जीत का प्रतिशत 41.66 है। इकसे बाद ओमान की टीम है, जिसने केवल तीन ही मैच खेले हैं और एक में जीत व दो में हार मिली है। ओमान की जीत का प्रतिशत 33.33 है। यूएई ने भी अब तक 11 मैच इसमें खेले हैं, उसे तीन में जीत और आठ में हार मिली है। उसकी जीत का प्रतिशत 27.27 है। बांग्लादेश की टीम काफी पीछे है। बांग्लादेश की टीम ने हालांकि मैच तो 48 खेले हैं, लेकिन ये टीम केवल दस ही मैच जीतने में कामयाब हुई है। उसे 38 में हार मिली है। इस टीम की जीत का प्रतिशत 20.83 है। हांगकांग ने भी अब तक नौ मैच खेले हैं, लेकिन इस टीम का जीत का खाता खुलना अभी बाकी है, इस टीम को सभी नौ मैचों में हार मिली है।
Latest Cricket News