A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2022 : इस खिलाड़ी के पास आखिरी दो मौके, नहीं तो छुट्टी

Asia Cup 2022 : इस खिलाड़ी के पास आखिरी दो मौके, नहीं तो छुट्टी

Asia Cup 2022 : टी20 फॉर्मेट पर खेले जाने वाले एशिया कप का आयोजन इस बार यूएई में होने जा रहा है। इसका पहला मैच 27 अगस्त को होगा।

Shreyas Iyer and Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : PTI Shreyas Iyer and Rishabh Pant

Highlights

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के दो मैच बाकी
  • टीम इंडिया सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार, अभी 2-1 से आगे
  • वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे से खेलेगी वन डे सीरीज

Asia Cup 2022 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दो मैच बाकी हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने 2-1 से लीड ले ली है। इस बीच एशिया कप 2022 के शेड्यूल कर भी ऐलान कर दिया गया है। टी20 फॉर्मेट पर खेले जाने वाले एशिया कप का आयोजन इस बार यूएई में होने जा रहा है। इसका पहला मैच 27 अगस्त को होगा। इस बीच पाकिस्तान ने शेड्यूल जारी होने के ठीक एक ही दिन बाद टीम का ऐलान भी कर दिया है। अब इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि टीम इंडिया की घोषणा कब की जाएगी। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों की जगह तो एशिया कप के स्क्वायड में करीब करीब पक्की है, लेकिन कुछ का मामला हां और न के बीच फंसा हुआ है। इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर, जो इस वक्त अपने फार्म से जूझ रहे हैं। 

Image Source : ptiShreyas Iyer

श्रेयस अय्यर ने तीसरे मैच में बनाए केवल 24 रन
श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भी कुछ खास नही कर सके। उन्होंने इस मैच में 27 गेंदों का सामना किया और केवल 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक ही चौका आया। सीरीज के पहले मैच में वे शून्य पर आउट हो गए थे और इसके बाद दूसरे मैच में भी वे दस ही रन बना सके। इस तरह से पूरी सीरीज में अब तक वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वन डे में उन्होंने अर्धशतक जरूर लगाया था, लेकिन इसके बाद वे इस लय को जारी नहीं रख सके। ऐसे में वे एशिया कप वाली टीम इंडिया में शामिल होंगे, इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। एशिया कप में मिडल आर्डर में पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी वापसी होगी और सूर्य कुमार यादव भी शायद वापस मिडल आर्डर में आ जाएं। साथ ही दीपक हुड्डा भी श्रेयस के लिए चुनौती पेश करेंगे। ऐसे में श्रेयस अय्यर के लिए मुश्किलें कम नहीं हैं। 

एशिया कप वाली टीम ही जाएगी विश्व कप खेलने ऑस्ट्रेलिया
खास बात ये भी है कि एशिया कप 2022 को टी20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर भी देखा जा रहा है। जो टीम एशिया कप के लिए चुनी जाएगी, उसी में कुछ एक फेरबदल कर टी20 विश्व कप के लिए भी भेजा जाएगा। अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच और बाकी हैं, हो सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों मैचों में श्रेयस अय्यर को मौका दें। अगर वे कामयाब हुए तब तो उनके नाम पर विचार किया जा सकता है, लेकिन अगर कहीं इन मैचों में भी उनका बल्ला नहीं बोला तो शायद वे एशिया कप के लिए यूएई न जा पाएं। अगर एशिया कप में वे नहीं गए तो संभव है कि टी20 विश्व कप के लिए भी वे टीम में न चुने जाएं। पिछले साल यूएई में जो विश्व कप खेला गया था, उसमें भी वे टीम में शामिल नहीं थे। हालांकि वे स्टैंड वाई में थे, लेकिन खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला था। देखना दिलचस्प होगा कि बचे हुए दो मैचों में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं और उनके भविष्य पर भारतीय सेलेक्टर्स क्या कुछ सोचते हैं। 

Latest Cricket News