Asia Cup 2022: 27 अगस्त से यूएई में एशिया कप का 15वां संस्करण खेला जाएगा। 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। इस मैच में उतरते ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस मैच में उतरते ही हिटमैन लगातार 7 एशिया कप में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। वह अभी तक 6 बार यह टूर्नामेंट खेले हैं और 26 मैचों में उन्होंने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। गौरतलब है कि भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार यह खिताब जीता है। पिछला टाइटल 2018 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं हिटमैन
इतना ही नहीं रोहित शर्मा की निगाहें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर भी होंगी। दरअसल सचिन तेंदुलकर एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं अब रोहित के पास है उनसे आगे निकलने का मौका। सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप की 21 पारियों में 51 से अधिक के औसत से 971 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
Asia Cup: 1984 से 2018 तक 14 बार हुआ एशिया कप का आयोजन, जानें कौन हैं टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
उधर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 26 पारियों में 883 रन अभी तक बनाए हैं। वह इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने बल्लेबाज भी हैं। रोहित ने पिछले संस्करण में (2018) शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी कप्तानी में टीम को खिताब भी जिताया था। 2018 एशिया कप में उन्होंने पांच पारियों में 317 रन बनाए थे। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ उनका एक शतक भी शामिल था।
Image Source : India TVएशिया कप के 1984 से 2018 तक सभी विनर्स
विराट कोहली ने एशिया कप में बनाए कितने रन?
अगर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो टूर्नामेंट के इतिहास में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट की 14 पारियों में 63.83 के औसत से 766 रन बनाए हैं। विराट एशिया कप में तीन शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी भी हैं। उनके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 15 साल लंबे इंतजार के बाद 2010 में एशिया कप की ट्रॉफी जिताई थी। वह टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 20 पारियों में 69.00 के शानदार औसत से 690 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं।
Latest Cricket News