A
Hindi News खेल क्रिकेट ASIA CUP 2022: मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, गेंदबाजी में भी पाकिस्तान आगे; जानें टॉप-3 बल्लेबाज और गेंदबाज

ASIA CUP 2022: मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, गेंदबाजी में भी पाकिस्तान आगे; जानें टॉप-3 बल्लेबाज और गेंदबाज

ASIA CUP 2022: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी। रिजवान ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी।

एशिया कप 2022 में अभी तक...- India TV Hindi Image Source : GETTYIMAGES, TWITTER एशिया कप 2022 में अभी तक टॉप बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों पोजीशन पर पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद हैं

Highlights

  • विराट कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेली थी नाबाद 59 रनों की पारी
  • भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ झटके थे 4 विकेट
  • टॉप बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान का जलवा

ASIA CUP 2022: एशिया कप का 15वां संस्करण यूएई में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक लीग स्टेज का समापन हो चुका है और शनिवार 3 सितंबर से सुपर-4 की शुरुआत होने जा रही है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान वहीं ग्रुप बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह बनाई है। शनिवार को दूसरे राउंड के पहले मैच में अफगान टीम का लंका से सामना होगा। वहीं रविवार 4 सितंबर को होना है महामुकाबला जिसमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें।

टूर्नामेंट के लीग स्टेज के बाद अगर अभी तक के टॉप-3 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची पर नजर डालें तो दोनों विभाग में टॉप पर पाकिस्तान के ही खिलाड़ी मौजूद हैं। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 78 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने पहले मैच में भारत के खिलाफ भी 43 रनों की पारी खेली थी। वह अब बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गए हैं। 

वहीं बल्लेबाजों की सूची में अभी भारतीय स्टार विराट कोहली दूसरे और सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर हैं। उधर गेंदबाजी में भी पाकिस्तान का जलवा बरकरार है। भारत और हॉन्ग कॉन्ग दोनों के खिलाफ 3-3 विकेट लेने वाले मोहम्मद नवाज 6 विकेटों के साथ टॉप पर हैं। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर 5-5 विकेटों के साथ क्रमश: अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और भारत के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं। 

टूर्नामेंट के टॉप-3 बल्लेबाज
  1. मोहम्मद रिजवान- 121 रन ( 2 मैच)
  2. विराट कोहली- 94 रन (2 मैच)
  3. सूर्यकुमार यादव- 86 रन ( 2 मैच)

टूर्नामेंट के टॉप-3 गेंदबाज

  1. मोहम्मद नवाज- 6 विकेट (2 मैच)
  2. मुजीब उर रहमान- 5 विकेट (2 मैच)
  3. भुवनेश्वर कुमार- 5 विकेट (2 मैच)

PAK vs HKG VIDEO: पहले हांगकांग को दी करारी शिकस्त, फिर ड्रेसिंग रूम में जाकर विरोधी टीम को लगाया गले

अगर सुपर-4 की बात करें तो इस राउंड में चारों टीमें आपस में राउंड रॉबिन आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। इस राउंडर में भारत को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका से भिड़ना होगा। इस स्टेज में टॉप-2 टीमें 11 सितंबर को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस राउंड में भी मुख्य आकर्षण होगा 4 सितंबर को होने वाला भारत और पाकिस्तान का मुकाबला। इससे पहले लीग राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी शिकस्त दी।

Latest Cricket News