Asia Cup 2022 Live Streaming Details : एशिया कप 2022 की शुरुआत होने वाली है। सभी टीमें इस वक्त यूएई में हैं और अपनी अपनी तैयारी भी शुरू चुकी हैं। एशिया कप का पहला मैच 27 को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ने की तैयारी में है। इस बीच टीम इंडिया जहां एक और अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी, वहीं रोहित शर्मा ये भी चाहेगे कि भारतीय टीम आठवीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा करे, क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम सात बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी है। इससे पहले कि मैच शुरू हों, आपको इस टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ जान लेना चाहिए। तो चलिए आज इस खबर में आपको एशिया कप के बारे में पूरी जानकारी हम आपको देंगे।
एशिया कप 2022 का वेन्यू क्यों बदला गया
एशिया कप 2022 का आयोजन वैसे तो श्रीलंका में किया जाना था, लेकिन श्रीलंका में राजनीतिक हालात ठीक नहीं थे, इसलिए ये यूएई में ट्रांसफर कर दिया गया है। एशिया कप के सभी मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। बांग्लादेश एक मात्र ऐसा देश है, जो अब तक पांच बार इसकी मेजबानी कर चुका है, वहीं यूएई अब चौथी बार इसकी मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है।
एशिया कप 2022 किस फॉर्मेट पर खेला जाएगा
एशिया कप 2022 का संस्करण टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि इसी साल टी20 विश्व कप का भी आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है। इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के लिए विश्व कप की तैयारी का भी ये एक जरिया बन जाएगा। टी20 विश्व कप 2022 अक्टूबर से लेकर नवंबर तक चलेगा।
एशिया कप किस तरह से खेला जाएगा
एशिया कप में छह टीमें खेल रही हैं। इसके लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम है, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं। सभी टीमें अपने अपने ग्रुप में दूसरी टीम से एक एक मैच खेलेंगी, इसके बाद टॉप की 4 टीमें सुपर 4 में एंट्री करेंगी और उसके बाद राउंड रॉबिन शुरू हो जाएगा, जिसमें सभी चार टीमें आपस में एक एक मैच खेलेंगी, उसके बाद टॉप की 2 टीमें फाइनल खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 11 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट
एशिया कप 2022 के मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। मैचों का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं, वहीं अगर आपको अपने मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग देखनी है तो हॉट स्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी, उसे वहां भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही www.indiatv.in/sports पर भी आप मैचों का आंखों देखा हाल और सभी जानकारी पास सकते हैं।
Latest Cricket News