ASIA CUP 2022: एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। 27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 देश हिस्सा ले रहे हैं। 8 अगस्त को भारतीय टीम की घोषण हो गई थी। जिसमें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को मुख्य कोच के रूप में टीम के साथ दुबई भेजा जा रहा था। मगर अब वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
राहुल द्रविड़ का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव
टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए वह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के साथ दुबई नहीं जा पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। भारत एशिया कप में 28 अगस्त को अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा।
टेस्ट निगेटिव आने पर टीम से वापस जुड़ेंगे राहुल
यूएई रवाना होने से पहले पूरी भारतीय टीम का कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कोविड-19 के लिए किया गया रूटीन टेस्ट पॉजिटिव आया है। द्रविड़ को अभी बीसीसीआई की हेल्थ टीम की निगरानी में रखा गया है और उनमें कोरोना के मामूली लक्षण हैं। कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह टीम से वापस जुड़ जाएंगे।
असिस्टेंट कोच पारस म्हाम्ब्रे को मिली टीम की कमान
राहुल द्वविड़ के पॉजिटिव आने के बाद असिस्टेंट कोच पारस म्हाम्ब्रे टीम के प्रभारी बनाए गए हैं। बीसीसीआई की ओर से एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को टीम के साथ दुबई भेजने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, ‘‘हम इस पर फैसला करेंगे कि वीवीएस हरारे से सीधे दुबई जाएंगे या नहीं। अगर जरूरत पड़ी तो वह टीम से वहीं दुबई में जुड़ेंगे।"
दुबई रवाना हुई टीम इंडिया
राहुल के अलावा टीम के बाकी सभी सदस्य फिट हैं और आज सुबह पूरी टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना हो गई है। भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी मंगलवार की सुबह मुंबई से रवाना हुए जबकि उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा, आवेश खान और रिजर्व खिलाड़ी अक्षर पटेल और दीपक चहर हरारे से सीधा दुबई पहुंचेंगे। ये तीनों जिम्बाब्वे के दौरे पर गई टीम का हिस्सा थे।
Latest Cricket News