A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2022 : भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लीजिए

Asia Cup 2022 : भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लीजिए

Asia Cup 2022 IND vs PAK : क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला कहा जाने वाला भारत बनाम पाकिस्तान मैच 28 अगस्त को दुबई में होगा। इस दिन पूरा हिन्दुस्तान और पाकिस्तान ही नहीं, बाकी दुनिया के लोग भी इस मैच को टकटकी लगाए हुए देखता है।

Rohit Sharma vs babar azam- India TV Hindi Image Source : PTI Rohit Sharma vs babar azam

Highlights

  • साल 1984 में खेला गया था भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में पहला मैच
  • एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, भारतीय टीम की घोषणा बाकी
  • भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा लीग चरण का पहला मुकाबला

Asia Cup 2022 Ind vs Pak head to head  : एशिया कप 2022 का बिगुली बज गया है। एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार 27 अगस्त से शुरू होगा। श्रीलंका के मेजबानी से इन्कार करने के बाद इसे यूएई में ट्रांसफर कर दिया गया है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, एक टीम क्वालीफाई करके आएगी, जो भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल होगी। टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने सामने होने जा रही हैं। पाकिस्तान ने तो अपनी टीम का ऐलान भी एशिया कप के लिए कर दिया है, वहीं टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है, माना जा रहा है कि आठ अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा कर दी जाएगी। 

Image Source : BCCIRohit Sharma

भारत बनाम पाकिस्तान मैच दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मुकाबला
क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला कहा जाने वाला भारत बनाम पाकिस्तान मैच 28 अगस्त को दुबई में होगा। इस दिन पूरा हिन्दुस्तान और पाकिस्तान ही नहीं, बाकी दुनिया के लोग भी इस मैच को टकटकी लगाए हुए देखता है। पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में पहली बार साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मात दी थी। इसलिए उसके हौसले बुलंद होंगे। लेकिन इससे पहले कि मैच शुरू हो, आपको ये जान लेना चाहिए कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैचों का रिकॉर्ड आखिर है कैसा। एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से आठ मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं, वहीं पाकिस्तान के हाथ केवल पांच मैचों में ही जीत आ सकी है। एक मैच ऐसा था, जिसका नतीजा नहीं निकला है। साल  1984 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार मुकाबला हुआ था। उस पहले मैच में टीम इंडिया 54 रन से जीती थी। खास बात ये भी है कि पहले एशिया कप वन डे फॉर्मेट यानी 50 ओवर का होता था, लेकिन बाद में इसे 20 ओवर का ही कर दिया गया। इस साल भी एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। 

Image Source : ptiBabar Azam

एशिया कप में तीन बार हो सकता है भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मुकाबला 28 अगस्त को होगा, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि इसके बाद चार सितंबर को भी टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने हो सकते हैं। क्योंकि इस दिन उन दो टीमों के बीच मैच होगा, जो ग्रुप ए में नंबर एक और दो पर रहेंगी। भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं और पूरी संभावना है कि ये दोनों टीमें अपने ग्रुप में टॉप करेंगी। इतना ही नहीं अगर दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो हो सकता है कि फाइनल मुकाबला भी इन दो टीमों के बीच ही खेला जाए। फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। 

Latest Cricket News