Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2022 के महामुकाबले के लिए इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। लेकिन उससे पहले एक बड़ा अपडेट भी सामने आ गया है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आधिकारिक बयान में बताया गया है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई में होने वाले इस मैच में अपने देश के बाढ़ पीड़ितों के सपोर्ट में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी।
कप्तान बाबर आजम ने भी की थी अपील
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में आज अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में पाकिस्तानी टीम काली पट्टी बांधकर खेलने उतरेगी। यह पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों को सपोर्ट के लिए किया जाएगा।' इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ितों पर बयान दिया था।
Asia Cup 2022, IND vs PAK LIVE UPDATES: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, यहां देखें सभी अपडेट
बाबर आजम ने एशिया कप 2022 में अपने अभियान को शुरू करने से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए, पाकिस्तान के लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने और उनके लिए दुआएं करने की अपील की थी। बाबर ने कहा था कि, यह हमारे देश के लिए मुश्किल समय चल रहा है। हम सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआएं कर रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान की स्थानिया मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से तकरीबन 3 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं हजारों की मौत भी हो गई है।
एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 के ग्रुप ए में हॉन्ग कॉन्ग के साथ मौजूद हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 28 अगस्त 2022 को खेला जाएगा। इसके बाद सुपर-4 में भी 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की संभावना है। वहीं दोनों टीमें टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमें हैं और ऐसे में उम्मीद है कि 11 सितंबर को फाइनल में भी इन दो चिर-प्रतिद्वंद्वियों का आमना-सामना होगा।
Latest Cricket News