ASIA CUP 2022 IND vs PAK: एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच एक हफ्ते बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर फैंस में इस मैच को लेकर अभी से ही काफी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है। मैच से पहले ही फैंस ने माहौल बनना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें अभी से ही शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हुए तो सोशल मीडिया पर मानो मीम की बाढ़ सी आ गई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने आफरीदी के बाहर होते ही इसे भारतीय टीम के लिए राहत बताया। अब भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
इरफान पठान का करारा जवाब
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने रविवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, यह अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं। इरफान के ट्वीट करते ही यह काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी इरफ़ान के इस ट्वीट को पुराने हिंदी फिल्म के गाने के साथ रिट्वीट करते हुए मीम शेयर किया। उन्होंने लिखा कि चाहे तुम कुछ ना कहो, लेकिन मैंने सुन लिया। वसीम जाफर अक्सर विरोधी टीम को ट्रोल करते रहते हैं। जाफर के ट्वीट के बाद फैंस ने भी पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया।
वकार यूनिस ने किया था यह ट्वीट
दरअसल, एशिया कप 2022 से जब पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन आफरीदी चोट की वजह से बाहर हुए तब, वकार यूनिस ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'शाहीन का चोटिल होना भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत की बात है। दुख की बात है कि हम उन्हें एशिया कप 2022 में उन्हें नहीं देख पाएंगे। जल्द ही फिट हो जाओ चैंप।'
चोट की वजह से बाहर हैं दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाज
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले पर हर किसी की नजर है। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप में मिली हार का बदला लेगी। इस बार दोनों ही टीमों के प्रमुख तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं होंगे। भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी दोनों ही चोट की वजह से टूर्नामेंट के बाहर हैं।
Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान समेत टूर्नामेंट की हर टीम का हुआ ऐलान, यहां देखिए सभी टीमों का पूरा स्क्वॉड
Latest Cricket News