A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2022: कोच द्रविड़ का विराट को सपोर्ट, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कहा- वह कितने रन बनाता है, इसकी परवाह नहीं

Asia Cup 2022: कोच द्रविड़ का विराट को सपोर्ट, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कहा- वह कितने रन बनाता है, इसकी परवाह नहीं

Rahul Dravid on Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने किया विराट कोहली का बचाव।

Rahul Dravid and Virat Kohli, asia cup, ind vs pak- India TV Hindi Image Source : GETTY Rahul Dravid and Virat Kohli

Highlights

  • विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ लगाया था अर्धशतक
  • एशिया कप 2022 में शानदार रहा है प्रदर्शन
  • पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बनाए थे सबसे ज्यादा रन

Rahul Dravid on Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 में आज एक बार फिर से आमने-सामने होगी। टीम इंडिया दुबई के मैदान पर पिछली बार की तरह इस बार जीत के इरादे से उतरेगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम भारत के चक्रव्यूह को तोड़ने की कोशिश करेगी। भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और वह आगे भी इसे बरकरार रखने की कोशिश करेगा। इसके लिए उसे अपने अनुभवी खिलाड़ियों खासकर विराट कोहली से एक अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। हालांकि टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ इसका उल्टा है। वह विराट से ज्यादा रनों की उम्मीद नहीं रख रहे हैं।

विराट से अच्छा करने की उम्मीद

द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ वह (कोहली) भी एक ब्रेक के बाद वापस आ रहा है, यह देखकर अच्छा लगा कि वह नए सिरे से खेल रहा है। वह इन सभी मैचों को खेलने के लिए उत्सुक है। उसे मैदान में समय बिताने का मौका मिला और उम्मीद है कि वह यहां से और अच्छा करेगा।’’

आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की अपील

द्रविड़ ने एक बार फिर से यह बताने की कोशिश की कि कोहली की लय उनके लिए चिंता का सबब नहीं है। उन्होंने लोगों से किसी एक खिलाड़ी के आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की अपील की। द्रविड़ ने कहा, ‘‘ हमारे लिए, यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बनाता है। खासकर विराट के साथ, लोग उसके आंकड़ों को लेकर थोड़ा जुनूनी हो जाते हैं। हमारे लिए, यह वास्तव में उसके बारे में नहीं है। यह खेल के विभिन्न चरणों में उनके द्वारा किए गए योगदान के बारे में है। टी20 में छोटी पारी भी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है।’’

IND vs PAK, Asia Cup 2022: रवींद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, लेकिन आवेश की जगह कौन?

परिस्थिति और हालात के हिसाब से टीम चयन

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे ऋषभ पंत के बारे में उन्होंने कहा कि वह विकेटकीपर के लिए पहले विकल्प नहीं है। उन्होंने टी20 विश्व कप की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘ टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है। हम परिस्थितियों, मैदान के हालात और प्रतिद्वंद्वी टीम के अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करते है। हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद का अंतिम एकादश नहीं हो सकता। यह अलग-अलग होगा। उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ, हमें लगा कि दिनेश (कार्तिक) हमारे लिए सही विकल्प थे।’’ 

Latest Cricket News