Asia Cup 2022, IND vs PAK: एशिया कप के शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ते का वक्त रह गया है और पूरी दुनिया क्रिकेट जगत के सबसे बड़े आर्च राइवल्स, भारत - पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार कर रहा है। इन दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच ये मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी वेन्यू पर भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब बारी एशिया कप में भिड़ंत की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस महामुकाबले के बारे में अपने विचार सामने रखे हैं।
T20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने का मौका
आगामी एशिया कप की तरह 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में एक दूसरे का सामना किया था। इस मैच में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी के जोरदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। अब बारी एशिया कप में एक दूसरे का फिर से सामना करने की है।
दबाव बढ़ाने वाला होता है IND vs PAK मैच- रोहित शर्मा
रोहित ने इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए माना कि ये हाई प्रेशर गेम होता है। साथ ही बताया कि वे और राहुल द्रविड़ लगातार टीम के तमाम खिलाड़ियों को बता रहे हैं कि इस मैच को भी एक आम मुकाबले की तरह लें। वे कोशिश कर रहे हैं कि ड्रेसिंग रूम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर सिर्फ सामान्य बातें हों।
उन्होंने कहा, “खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को सब देखते हैं। कोई शक नहीं कि ये दबाव को बढ़ाने वाला गेम होता है लेकिन टीम के अंदर इस मैच को लेकर हम सामान्य माहौल बनाकर रखना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि इस गेम के बारे में हम आपस में बढ़ा चढ़ाकर बातें करें। हमारे लिए ये सिर्फ क्रिकेट है। मेरे और राहुल भाई के लिए ये जरूरी है कि हम प्लेयर्स को बताएं कि वे भी हमारे लिए एक आम विरोधी टीम हैं।”
एशिया कप में पाकिस्तान पर भारी भारत
भारत एशिया कप में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन हिस्सा ले रहा है। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप ट्रॉफी जीती है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का हेड टू हेड रिकॉर्ड भी अच्छा है। भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 14 मैच में से आठ में जीत दर्ज की है जिनमें से पांच जीत पिछले छह मुकाबलों में मिली है।
Latest Cricket News