IND vs Hong Kong: हांगकांग की टीम में भारत और पाकिस्तान के कुल 16 खिलाड़ी, टीम इंडिया के खिलाफ खेल सकते हैं ये चार भारतीय
IND vs Hong Kong: भारत और हांगकांग पहली बार एक-दूसरे के साथ खेलेंगे टी20 मैच।
Highlights
- भारत और हांगकांग के बीच तीसरी बार होगी भिड़ंत
- टी20 में पहली बार होंगे आमने-सामने
- भारत के पास सुपर 4 में पहुंचने का मौका
IND vs Hong Kong: हांगकांग क्रिकेट टीम चौथी बार एशिया कप में भाग ले रही है। क्वॉलीफायर जीतकर ग्रुप ए में शामिल हुई इस टीम का आज भारत से सामना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। हांगकांग की टीम कागज पर भले ही टीम इंडिया से कमजोर है लेकिन उसके खिलाड़ी रोहित एंड कंपनी को टक्कर देने में सक्षम हैं। हांगकांग की टीम आज सिर्फ तीसरी बार भारत के खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी, जिसमें टी20 में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
पाकिस्तानी मूल के निजाकत टीम के कप्तान
भारत का हांगकांग के खिलाफ आमने-सामने का रिकॉर्ड शत प्रतिशत का है। पिछली दोनों भिड़ंत में भारतीय टीम ने उसे हराया है और आज भी यह विजय रथ बरकरार रहने की पूरी उम्मीद है। पिछली बार हांककांग की कप्तानी भारतीय मूल के अंशुमन रथ के पास थी तो वहीं इस बार पाकिस्तानी मूल के निजाकत खान टीम की कमान संभाल रहे हैं। वैसे हांगकांग के पूरे स्क्वॉड की बात करें इसमें सिर्फ एक खिलाड़ी को छोड़कर बाकी सभी भारत और पाकिस्तानी मूल के ही खिलाड़ी हैं।
जी हां, आपने सही सुना, हांगकांग के 17 खिलाड़ियों वाली टीम में 12 खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं तो वहीं चार भारतीय मूल के खिलाड़ी भी हैं। जबकि एक खिलाड़ी ब्रिटेन से है।
IND vs HK: टीम इंडिया को आज ‘बाबर’ से रहना होगा सावधान, एशिया कप टी20 में जड़ चुका है शतक
भारतीय मूल के चार खिलाड़ी
भारतीय मूल के खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें टीम के उपकप्तान किंचित शाह का जन्म 1995 में मुंबई में हुआ था। टीम के ऑलराउंडर किंचित हांगकांग के लिए 10 वनडे और 43 टी20I मुकाबले खेल चुके हैं।
Asia Cup, IND vs HK: टीम इंडिया को पिछली बार हांगकांग से मिली थी कड़ी टक्कर, जैसे-तैसे हासिल हुई थी जीत
उनके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज धनंजय राव, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला और 17 साल के अहान त्रिवेदी की जड़ें भी भारत से जुड़ी हैं। अहान और धनंजय ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है लेकिन आयुष ने पांच मैचों में पांच विकेट अपने नाम किए।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
हांगकांग:
निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद