Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 से बाहर होने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली भारतीय टीम सुपर 4 राउंड में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के हाथों जीते हुए मुकाबले को गंवाकर आलोचकों के निशाने पर है। टीम की हार से फैंस भी निराश हैं। अगले महीने से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के कमजोर प्रदर्शन को लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपनी टीम के प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए तीन बड़े सवाल पूछे हैं।
चाहर, उमरान और कार्तिक को लेकर किए सवाल
पूर्व स्पिनर ने ट्वीट करते हुए उमरान मलिक, दीपक चाहर और दिनेश कार्तिक से जुड़े सवाल पूछे। उन्होंने लिखा, “कहां हैं उमरान मलिक (150 किमी/घंटे की स्पीड)? दीपक चाहर (टॉप स्विंग गेंदबाज) वहां क्यों नहीं हैं? मुझे बताइए कि क्या ये लोग मौके के लायक नहीं हैं?? क्यों दिनेश कार्तिक को लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं? निराशाजनक
टीम में लगातार प्रयोग जारी
बता दें कि टीम इंडिया पिछले एक साल से लगातार प्रयोग कर रही है। रोहित शर्मा कई मौकों पर इसका बचाव करते भी दिखे हैं। उनके मुताबिक भारत को इन प्रयोगों से काफी हद तक फायदा मिला है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले इससे टीम कॉम्बिनेशन बनाने में मदद मिलेगी।
पंत को बाएं हाथ का बल्लेबाज होने का मिला फायदा
रोहित ने श्रीलंका से हार के बाद भी कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और हम अपनी योजना के तहत आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक को बाहर रखने के सवाल पर कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को फॉर्म की वजह से नहीं बल्कि लेफ्ट हैंड बल्लेबाज को मौका देने की वजह से बाहर रखा गया। रोहित ने कहा कि हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को मिडिल ऑर्डर में रखकर अन्य खिलाड़ियों के भार को कम करना चाहते थे और इसलिए कार्तिक को बाहर रखना पड़ा। लेकिन हमारी यह योजना नाकाम रही।
Latest Cricket News