A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2022 Final Predicted XI: श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान करेगा बदलाव, फाइनल में आज खेल सकते हैं ये खिलाड़ी

Asia Cup 2022 Final Predicted XI: श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान करेगा बदलाव, फाइनल में आज खेल सकते हैं ये खिलाड़ी

Asia Cup 2022 Final Predicted XI: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा खिताबी मुकाबला।

Asia Cup 2022 Final, PAK vs SL, pakistan vs srilanka- India TV Hindi Image Source : PTI Asia Cup 2022 Final, PAK vs SL

Highlights

  • पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खिताबी भिड़ंत
  • सुपर 4 राउंड में श्रीलंका ने पाकिस्तान को दी थी शिकस्त
  • दोनों टीमों में हुए थे बदलाव

Asia Cup 2022 Final Predicted XI: एशिया कप टी20 टूर्नामेंट 2022 के सुपर 4 में पाकिस्तान को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम इस वक्त जोश से भरी होगी। दासुन शनाका की कप्तानी में टीम अपने विजय रथ को जारी रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ एक और जीत के साथ खिताब पर कब्जा करने की कोशिश करेगी। हालांकि उसके लिए इस बार इतना आसान नहीं होगा। पाकिस्तान की टीम दुबई में होने वाले इस मुकाबले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। एशिया कप में टी20 फॉर्मेट का दूसरा सीजन खेला जा रहा है, दोनों टीमों के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका होगा, ऐसे में दोनों ही टीमों में बदलाव संभव है। आइए एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ आज के मैच में उतर सकती हैं...

पाकिस्तान में दो बदलाव तय

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 राउंड में अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करते हुए कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया था। तेज गेंदबाज नसीम शाह और ऑलराउंडर शादाब खान की जगह पाकिस्तान ने हसन अली और उस्मान कादीर को मौका दिया था। 19 साल के नसीम ने पूरे एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंदबाजी मे छह विकेट लेने के साथ-साथ अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दो छक्के मारकर मैच भी जिताया था। वहीं शादाब भी पाकिस्तान के लिए लगातार ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी तय है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दाहनी भी चोट से उबरकर टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन उनका खेलना तय नहीं है।

श्रीलंका विजयी टीम पर करेगी भरोसा!

श्रीलंकाई टीम ने भी पिछले मैच में दो बदलाव किए थे। श्रीलंका ने असिथा फर्नांडो की जगह दिलशान मधुशंका और चरिथ असलंका की जगह धनंजय डी सिल्वा को टीम में शामिल किया था। दोनों ने ही इस मैच में अहम योगदान दिया और मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंकाई टीम इन्हें बरकरार रखेगी या पुराने दोनों खिलाड़ियों को लाएगी।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

श्रीलंका

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका

भारत:

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन

Latest Cricket News