Asia Cup 2022: टीम इंडिया के पास फाइनल में पहुंचने का मौका! सुपर 4 में PAK से हार के बाद ये हैं समीकरण
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत को खेलने हैं दो मैच, फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी।
Highlights
- भारत को सुपर 4 में खेलने हैं दो मुकाबले
- अफगानिस्तान और श्रीलंका से भिड़ंत
- फाइनल के लिए जीतने होंगे सभी मैच
Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2022 में सुपर 4 राउंड की शुरुआत निराशाजनक रही। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम 181 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई और पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम इंडिया की यह इस एशिया कप की पहली हार है, जिसने उसकी मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। भारतीय टीम के लिए अब फाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं होगी और उसे अब अपने बचे हुए मुकाबलों में पूरी ताकत लगानी होगी। आइए जानतें हैं कि पाकिस्तान से हार के बाद भी टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा..
टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का रास्ता
भारतीय टीम को भले ही पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन फाइनल में पहुंचने के उसके दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं। दरअसल सुपर 4 स्टेज में इस वक्त चार टीमें आपस में खेल रही हैं और इनमें से टॉप दो टीमें फाइनल खेलेंगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को अभी सुपर 4 राउंड में दो मैच और खेलने हैं जो तुलनात्मक रूप से आसान कहे जा सकते हैं। ये मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका से होंगे। भारत को ये दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे और यह भी कोशिश करनी होगी कि उसका रन रेट भी बेहतर हो। अगर भारत अपने दोनों मुकाबले जीत लेता है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा।
अभी क्या है स्थिति
सुपर 4 राउंड में अभी दो मुकाबले खेले गए हैं। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया है तो वहीं टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार मिली है। अब भारत और पाकिस्तान दोनों को श्रीलंका और अफगानिस्तान से अपने अगले मुकाबले खेलने हैं। यहां अगर दोनों टीमें मैच जीत जाती हैं तो एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी।
कब-कब हैं भारत के मैच?
सुपर 4 में भारत समेत सभी टीमों को तीन-तीन मुकाबले खेलने थे, जिसमें सभी ने एक-एक मैच खेल लिए हैं। भारत के सभी मुकाबले दुबई में ही होने हैं। रोहित ब्रिगेड को अब दूसरा मैच श्रीलंका से छह सितंबर को और तीसरा अफगानिस्तान से आठ सितंबर को खेलना है।
Asia Cup 2022, Super 4 Stage: एशिया कप में क्या है सुपर 4 स्टेज और कौन सी टीम कर सकती है क्वालीफाई? पढ़ें सब कुछ
कब होगा फाइनल?
सुपर-4 स्टेज के मुकाबले राउंड रॉबिन के आधार पर खेले जा रहे हैं। इस राउंड की टॉप 2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी, जो 11 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप का बाकी मैचों का शेड्यूल- 6 सितंबर, भारत बनाम श्रीलंका, दुबई
- 7 सितंबर, अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, शारजाह
- 8 सितंबर, भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई
- 9 सितंबर, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, दुबई
- 11 सितंबर, फाइनल, दुबई