Asia Cup AFG vs SL T20I Live Streaming: एशिया कप 2022 का आगाज होने ही वाला है। इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान की टक्कर श्रीलंका से होगी। ग्रुप बी में शामिल इन दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी होगा इसे इनके हालिया प्रदर्शन से समझा जा सकता है। अफगानिस्तान ने अपने पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर श्रीलंका को अपने पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल में से चार में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। एशिया कप के इस मैच में भी अफगानिस्तान जीत की लय को बनाए रखने की कोशिश करेगा, तो श्रीलंका की कोशिश एक नई शुरुआत करने की होगी। यानी दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाएंगी जो इस मैच को हाई वोल्टेज बना सकता है।
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका टी20 Live Streaming से जुड़ी जानकारियां:
कब खेला जाएगा एशिया कप में अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा ये मुकाबला?
एशिया कप का पहला मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय समय के अनुसार कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच?
एशिया कप 2022 के ग्रुप बी का ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा जबकि इस मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा।
भारत में टीवी पर कहां देखें ये मैच?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस अहम मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। ये मैच हिंदी अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।
भारत में इस मुकाबले को ऑनलाइन कैसे देखें?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी जहां एशिया कप के इस मुकाबले को भारत में ऑनलाइन देखा जा सकता है।
इसके अलावा अन्य सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के स्क्वॉड
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, अफसर जजई, अजमातुल्लाह ओमरजई, फजलहक फारूकी, हशमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहीम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, हरमनुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, शमीउल्लाह शिनवारी, फरीद अहमद मलिक, उस्मान घनी।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षा, एशेन बंदारा, धनंजय डिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वैंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीश पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिदु फर्नान्डो, अशिथ फर्नान्डो, प्रमोद मदुशन, नुवान तुसारा।
Latest Cricket News