भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का बसरो पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को आउट कर अश्विन ने साल 2021 में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए और इस साल वो ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बनें। अश्विन ने अपने करियर में चौथी बार एक साल में 50 टेस्ट विकेट लेकर कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। कुंबले ने अपने पूरे करियर के दौरान कुल तीन बार एक साल में 50 या उससे अधिक विकेट लिए थे।
LIVE IND vs FRA, Jr Hockey WC 2021: कांस्य पदक मुकाबले में फ्रांस से बदला चुकता करना चाहेगा भारत
भारतीय गेंदबाजों द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक 50+ टेस्ट विकेट:
4 - आर अश्विन (2015, 2016, 2017, 2021)*
3 - अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006)
3 - हरभजन सिंह (2001, 2002, 2008)
2 - कपिल देव (1979, 1983)
अश्विन साल 2021 में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उनके पीछे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं जिन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 44 विकेट लिए हैं।
एशियाई चैंपियन्स ट्राफी: भारतीय महिला हॉकी टीम ने थाईलैंड को 13-0 से रौंदा
साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
50 रविचंद्रन अश्विन*
44 शाहीन अफरीदी
39 हसन अली
35 अक्षर पटेल*
विल यंग से पहले कीवी टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था। लाथम को अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 8 बार आउट किया है। टॉम लाथम को टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड थे जिन्होंने 8 बार इस कीवी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
बात मुकाबले की करें तो दूसरी पारी में न्यूजीलैंड 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना चुका है। कीवी टीम जीत से 461 रन दूर है।
Latest Cricket News