A
Hindi News खेल क्रिकेट चौथे टेस्ट के बीच अचानक घर भेज दिया गया ये खिलाड़ी, बेंच पर कट रही थी सीरीज

चौथे टेस्ट के बीच अचानक घर भेज दिया गया ये खिलाड़ी, बेंच पर कट रही थी सीरीज

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे टेस्ट के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

border gavaskar series- India TV Hindi Image Source : GETTY border gavaskar series

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज इस वक्त खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अब सभी नजरें अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट पर हैं। लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

टेस्ट सीरीज के बीच चौंकाने वाली खबर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एश्टन एगर को बिना किसी वजह घर भेज दिया गया। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर एक बड़ा बयान दिया है। एश्टन एगर के मन में भारत के टेस्ट दौरे से बिना मैच खेले वापस भेजे जाने के बाद कोई ‘बुरी भावना’ नहीं है क्योंकि वह जानते हैं कि शीर्ष स्तर के क्रिकेट में स्थिति काफी नॉर्मल होती हैं। 

बिना खेले लौट गए वापस

एगर भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के सीनियर स्पिनरों में से एक के रूप में गए थे लेकिन पहले दो टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली, जिसके चलते इस खिलाड़ी ने वापस घर लौटने का फैसला किया। पहले दो टेस्ट में उन पर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी और बाएं हाथ के मैथ्यू कुहनेमैन को तरजीह दी गई जिन दोनों को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। 29 साल के इस खिलाड़ी ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्श कप फाइनल में वेस्ट ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांच विकेट चटकाकर जवाब दिया। 

टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं है रिकॉर्ड

एगर ने पांच टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए हैं और जनवरी में एससीजी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई विकेट नहीं ले पाए थे। उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में 66 विकेट लिए हैं। सबसे लंबे फॉर्मेट में अधिक सफलता हासिल नहीं करने के बावजूद एगर लाल गेंद के क्रिकेट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।

Latest Cricket News