A
Hindi News खेल क्रिकेट इस प्लेयर ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, दूसरी पारी में 8 विकेट झटकते ही बनी नंबर-1

इस प्लेयर ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, दूसरी पारी में 8 विकेट झटकते ही बनी नंबर-1

ऑस्ट्रेलिया की एक स्टार महिला खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ENG W vs AUS W Test Match - India TV Hindi Image Source : GETTY ENG W vs AUS W Test Match

Australia vs England: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड को एशेज टेस्ट मैच में 89 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए। गार्डनर की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच जीतने में सफल रही। मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते ही गार्डनर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

इस प्लेयर ने किया कमाल 

इंग्लैंड के खिलाफ एशले गार्डनर ने शानदार गेंदबाजी की। उनके आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 8 विकेट झटके। इस तरह से उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी महिला प्लेयर का ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले पाकिस्तान की साजिया खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में 13 विकेट हासिल किए थे। 

भारतीय खिलाड़ी की कर ली बराबरी 

एशले गार्डनर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ वह इंटरनेशनल टेस्ट मैच की एक पारी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने भारत की नीतू डेविड की बराबरी कर ली है। नीतू ने इंग्लैंड के खिलाफ 1995 में एक पारी में 8 विकेट अपने नाम किए थे। 

ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 473 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 463 रन बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों की बढ़त मिल गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 257 रन बनाए और इंग्लैंड को 267 रनों का टारगेट दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 54 रन डानी वेयट ने बनाए। डानी के अलावा कोई भी महिला बल्लेबाज एशले गार्डनर के आगे नहीं टिका। 

Latest Cricket News