इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में है। तीन मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है। वहीं मेजबान टीम काफी मुश्किलों में है। इंग्लैंड ने सीरीज का तीसरा टेस्ट भी काफी मुश्किलों से जीता है। सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड की टीम को अपना अगला मुकाबला जीतना होगा। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए ये तीन मुकाबले काफी रोमांचक हुए। सीरीज के तीनों मैच में खिलाड़ी से लेकर फैंस तक सभी आपस में भिड़ते नजर आए। एशेज का बुखार कुछ यूं जढ़ा कि दोनों देश के प्रधानमंत्री तक इससे नहीं बच सके और एक दूसरे से भिड़ गए।
आपस में भिड़े दोनों देश के PM
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने NATO की मीटिंग के दौरान लिथुआनिया में एक दूसरे के मुलाकात की। इस दौरान इन दोनों के बीच कई मुद्दे पर आपस में बातें हुई। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने काफी देर तक आपस में चर्चा की। इस दौरान दोनों के बीच एशेज टेस्ट मैच की भी चर्चा की गई। जहां दोनों आपस में भिड़ते नजर आए।
दरअसल एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को काफी अजीब तरीके से रन आउट दे दिया गया था। जॉनी बेयरस्टो गेंद खेलने के बाद अपनी क्रीज को छोड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें एलेक्स कैरी ने रन आउट कर दिया। इसके बाद ये मुद्दा काफी दिनों तक गर्माया रहा। कुछ लोगों के अनुसार ये रन आउट रही था, वहीं कुछ लोग इस फैसले के विरोध में नजर आएं। लेकिन किसी ने सोचा नहीं होगा कि दोनों देश के प्रधानमंत्री भी इस मुद्दे में कुद पड़ेंगे।
NATO बैठक में मीठी नोकझोक
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में NATO की बैठक खत्म करने के बाद दोनों देश के प्रधानमंत्री खड़े हुए। इस दौरान एंथनी अल्बनीज ने तस्वीर दिखाया, जिसमें ये लिखा हुआ था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इसके बाद ऋषि सुनक ने इंग्लैंड ने जो सीरीज का तीसरा मुकाबला जीता था वो तस्वीर दिखाई। ऋषि सुनक के बाद एंथनी अल्बनीज ने जॉनी बेयरस्टो के रन आउट वाली तस्वीर दिखा दी। इतने में ऋषि सुनक से रहा नहीं गया और उन्होंने सैंड पेपर वाला मुद्दा उठा दिया।
Latest Cricket News