तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोट के कारण बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिये विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है जबकि ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे ट्रेविस हेड ने कहा कि वह अपने घरेलू मैदान पर दूसरे मैच में भी आक्रामक प्रदर्शन को आतुर हैं।
हेड ने कहा ,‘‘ मुझे रन बनाने का मौका मिला और मैने उसे भुनाया। फिर मौका मिलता है तो मैं फिर वैसा ही करूंगा।’’
यह भी पढ़ें- क्या एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाह रहे हैं रोहित और विराट ?
मध्यक्रम के बल्लेबाज ने पुष्टि की कि हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन या माइकल नासिर में से किसी को मौका दिया जायेगा। दूसरा टेस्ट बृहस्पतिवार से एडीलेड ओवल पर खेला जायेगा।
आपको बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स ने डरहम के साथ अपना करार 2024 तक बढ़ाया
वहीं सीरीज का अब दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुलाबी गेंद से डे नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा।
Latest Cricket News