एशेज सीरीज 2021-22 के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट स्पिन विकल्प के तौर पर जैक लीच पर ही अपना भरोस जता सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुलाबी गेंद से डे नाइट फॉर्मेट में होगा।
वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है की एडिलेड में स्पिन गेंदबाजों का जो पिछला रिकॉर्ड रहा है उसके देखते हुए जैक लीच को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- क्या एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाह रहे हैं रोहित और विराट ?
सीरीज का पहले मुकाबले में इंग्लैंड के महत्वपूर्ण गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं खेले थे जिसके कारण टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने अभी 0-1 से पीछे हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए रूट ने कहा, ''देखा जाए तो डे नाइट टेस्ट मैच के कारण कोई अधिक फर्क नहीं पड़ेगा। मैच के पहले दो सेशन का खेल सूरज की रोशनी में ही खेला जाएगा। हम खेल के पांचवे दिन होने वाले स्विंग के ट्रैप में नहीं फंसना चाहते हैं। हमें यह अच्छे से पता है की पिंक बॉल से एक अलग चुनौती का सामना करना पड़ता है। वहीं एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर में हम कोशिश करेंगे कि मेजबान टीम के सामने एक अच्छे स्कोर खड़ा करें।''
यह भी पढ़ें- IND vs SA : कोहली के वनडे सीरीज से ब्रेक लेने पर बोले पूर्व कप्तान अजहरुद्दिन, 'सही समय पर लिया जा सकता था यह फैसला'
उन्होंने कहा, ''हमारे लिए सबसे जरूरी होगा कि दिन में जितना भी हम बल्लेबाजी करें उस दौरान एक अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करें। वहीं दूसरी तरफ शाम के खेल में हमें अपने विकेट को बचाने के लिए काम करना होगा।''
रूट ने कहा, ''इस तरह के मैदान पर स्पिनर की भूमिका अक्सर निर्णायक हो जाती है। हम जैक लीच के साथ ही जाना चाहेंगे। ऐसे में अब देखना को होगी हमारी टीम मैदान पर अपनी रणनीति को किस तरह रखती है।''
Latest Cricket News