इंग्लैंड ने कार्यभार प्रबंधन की अपनी नीति के तहत तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में आराम देने का निर्णय किया है। टीम मैनेजमेंट का मानना है सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलने से एंडरसन इसके बाद एडीलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट के लिये बेहतर तैयार रहेंगे।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘जिम्मी खेलने के लिये फिट है और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं है। छह सप्ताह के अंदर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में उन्हें एडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये तैयार रखना है।’’
यह भी पढ़ें- IND A vs SA A: पहले दिन का खेल खत्म, मेजबानों ने 7 विकेट खो कर बनाए 249 रन
यह निर्णय इंग्लैंड की खराब मौसम के कारण सीमित तैयारियों को देखकर भी लिया गया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘हमें दौरे में अब तक सीमित अभ्यास का मौका मिला है तथा वह (एंडरसन) और टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं विशेषकर 2019 में एजबेस्टन में जो कुछ हुआ उसे देखते हुए जब वह मैच की पहली सुबह ही चोटिल हो गये थे।’’
Latest Cricket News