A
Hindi News खेल क्रिकेट Ashes 2021-22 Aus vs Eng 2nd Test Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 221/2 का स्कोर

Ashes 2021-22 Aus vs Eng 2nd Test Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 221/2 का स्कोर

एशेज सीरीज 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है।

<p>Ashes 2021-22 Aus vs Eng 2nd Test Day 1</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY Ashes 2021-22 Aus vs Eng 2nd Test Day 1

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2021-22 में आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रह है
  • दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है
  • इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन वापसी कर रहे हैं

नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशेज सीरीज 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज दूसरा मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डे नाइट फॉर्मेट में गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर  हो रहा है।

मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ कप्तानी करने मैदान पर उतरे हैं। दरअसल, कमिंस रेस्टोरेंस में एक कारोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आने के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। 

वहीं इंग्लैंड की टीम ने आज के मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को मौका दिया है। 

Australia vs England, 2nd Test Match Day-1

Latest Cricket News

Live updates : Ashes 2021-22 Live score Aus vs Eng 2nd Test Day 1 : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट का पहला दिन

  • 5:06 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    Ashes 2021-22 Aus vs Eng 2nd Test Day 1 हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 221/2 का स्कोर

  • 4:38 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    83 ओवर हुए खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 212/2

  • 4:25 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    80 ओवर हुए पूरे, ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 212/2 का स्कोर

  • 4:10 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    75 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 206/2 का स्कोर

  • 3:52 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    Drinks Break!

    ड्रिंक्स ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 198/2। क्रीज पर लाबुशे 85(215) और स्मिथ 5(17) मौजूद।

  • 3:35 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    66 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 180 रन

    66 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180-2 हुआ, क्रीज पर स्टीव स्मिथ 1(8) और लाबुशेन 72(199) मौजूद

  • 3:25 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    OUT!

    स्टोक्स का शिकार बने वॉर्नर 95(167)

  • 3:14 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    62 ओवरों का खत्म हुआ खेल

    62वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 160-1 हो गया। वॉर्नर ने 84(158) और लाबुशेन ने 65(191) रन बनाए।

  • 2:56 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    59 ओवरों का खेल खत्म!

    59 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट खोकर 146 रन। वॉर्नर 76 और लाबुशेन 59 रन बनाकर नाबाद।

     

  • 2:32 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    खेल शुरू!

    टी ब्रेक के बाद का खेल शुरू।

  • 2:13 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    टी ब्रेक !

    टी ब्रेक तक 53 ओवरों का खेल समाप्त। 53 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट खोकर 129 रन। वॉर्नर 65 और लाबुशेन 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 2:07 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    फिफ्टी!

    मार्नस लाबुशेन का अर्धशतक। 52 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट खोकर 124 रन।

  • 2:00 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    50 ओवर!

    50 ओवरों की समाप्ति के बाद कंगारू टीम का स्कोर 113/1...वॉर्नर 60 और लाबुशेन 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 1:44 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ऑस्ट्रेलिया के 10 रन पूरे !

    शुरुआती विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। टीम के लिए एकमात्र आउट होने वाले बल्लेबाज मार्कस हैरिस हैं। वहीं क्रिज पर अभी डेविड वार्नर अर्द्धशतक बनाकर डटे हुए हैंं जबकि मार्नस लाबुशेन उनका बेहतरीन साथ निभा रहे हैं। इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया है।

  • 1:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    डेविड वार्नर ने 108 गेंदों में लगाया टेस्ट क्रिकेट का अपना 32वां अर्द्धशतक।

  • 12:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    35 ओवर का खेल समाप्त !

    डिनर ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के 35 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने बिना कोई गंवाए 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया। 

  • 12:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दूसरे सेशन का खेल शुरू !

    दूसरे सेशन के लिए खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं।

  • 11:38 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पहला सेशन समाप्त- Dinner Break !

    पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। मेजबान टीम ने डिनर ब्रेक तक 25 ओवरों के खेल में एक विकेट के नुकसान पर सिर्फ 45 रन ही बना पाई। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने एकमात्र विकेट लिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर स (20) और मार्नस लाबुशेन (16) क्रिज पर मौजूद हैं। 

  • 11:07 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    20 ओवर का खेल समाप्त !

    पहले सेशन में 20 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने एकमात्र विकेट लिया।

  • 10:14 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वॉर्नर का खुला खाता!

    20 गेंद खेलकर डेविड वॉर्नर ने खोला अपना खाता। 9 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11/1 

  • 10:04 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट!

    4 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका। ब्रॉड की गेंद पर बटलर ने लपका हैरिस का बेहतरीन कैच।

  • 9:52 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    5 ओवर का खेल खत्म!

    ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत। 5 ओवर के बाद कंगारू टीम का स्कोर 3/0 

  • 9:32 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे !

    दूसरे टेस्ट मैच का खेल शुरू हो गया है। मैदान पर बल्लेबाजी के लिए डेविड वार्नर और मार्कस हैरिस उतर चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन शुरुआत कर रहे हैं।

  • 9:29 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    इंग्लैंड का प्लेइंग XI !

    रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

     

  • 9:28 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI !

    डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, झे रिचर्डसन, नाथन लियोन।

     

  • 9:27 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टॉस !

     एशेज सीरीज 2021-22 के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।