A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक विकेट लेते ही अर्शदीप करेंगे कमाल, इरफान पठान को छोड़ेंगे पीछे?

पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक विकेट लेते ही अर्शदीप करेंगे कमाल, इरफान पठान को छोड़ेंगे पीछे?

Arshdeep Singh: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिर्फ एक विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह बड़ा कमाल कर सकते हैं। वह इरफान पठान को भी पीछे कर सकते हैं।

Arshdeep Singh And Irfan Pathan- India TV Hindi Image Source : GETTY Arshdeep Singh And Irfan Pathan

Arshdeep Singh Indian Team: अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था। वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और टी20 क्रिकेट में काफी किफायती साबित होते हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अर्शदीप सिंह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं और दिग्गज इरफान पठान को पीछे कर सकते हैं। 

ये रिकॉर्ड बना सकते हैं अर्शदीप सिंह

युवा अर्शदीप सिंह ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ T20I मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर आज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अर्शदीप सिंह एक विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो वह इरफान पठान को पीछे कर देंगे। भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किए हैं। दोनों ने 11-11 विकेट अपने नाम किए हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ T20I मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय प्लेयर्स: 

हार्दिक पांड्या- 11 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 11 विकेट
इरफान पठान- 6 विकेट
अर्शदीप सिंह- 6 विकेट
आरपी सिंह- 4 विकेट

ऐसा रहा है करियर

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए साल टी20 इंटरनेशनल में साल 2022 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 45 T20I मैचों में 64 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 वनडे मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान। 

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली 12 रन बनाते ही बन जाएंगे इस मामले में पहले खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास

134 रनों से मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Latest Cricket News