आईपीएल ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों का होगा ऑडिशन, टीमों को रिझाने का लास्ट चांस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के पास मौका होगा, जो अपनी अपनी टीम से आईपीएल के लिए रिलीज कर दिए गए हैं।
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के ऑक्शन की डेट तय हो चुकी है। अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली इसी महीने की 24 और 25 तारीख को जेद्दा में लगेगी। इसके लिए टीमों की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया है, अब बाकी स्क्वाड के लिए मेगा ऑक्शन होगा। इस बीच 8 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इसमें कुछ खिलाड़ी अपना ऑडिशन देते हुए नजर आएंगे। हालांकि इनकी संख्या कम है, फिर भी उनके पास चांस है कि वे टीमों को रिझा सकें और उन पर मोटी बोली लगाई जाए।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद होगी आईपीएल के लिए नीलामी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें उनकी आईपीएल टीम ने रिटेन नहीं किया है। यानी अब जब ऑक्शन होगा तो उन पर बोली लगेगी। अभी तक के आईपीएल ऑक्शन पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि टीमें उस खिलाड़ी पर दिल खोलकर पैसे लगाती हैं, जो उस वक्त अच्छे फार्म में चल रहा होता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हो तो कोई नई बात नहीं होगी। यानी रिलीज किए गए खिलाड़ी अगर यहां पर अच्छा खेल दिखाते हैं तो उनकी डिमांड बढ़ी हुई नजर आएगी।
जितेश शर्मा और अर्शदीप के पास होगा मौका
जो खिलाड़ी रिटेन नहीं किए गए हैं और इस सीरीज में नजर आएंगे, उनके बारे में भी आपको बताते हैं। जितेश शर्मा को उनकी टीम पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है। वे विकेट कीपर की हैसियत से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दिख सकते हैं। हालांकि पहले विकल्प तो संजू सैमसन ही होंगे, लेकिन अगर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चाहा तो जितेश को भी मौका मिल सकता है। वहीं बात अगर अर्शदीप सिंह की करें तो उन्हें भी पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया है। वे तो लगभग सारे मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। अगर वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं तो उनकी बोली बढ़ती चली जाएगी और कई टीमें उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश करेंगी। विजय कुमार को भी आरसीबी ने रिलीज कर दिया है।
आवेश खान और यश दयाल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे
आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया है। इससे पहले वे लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं। संभावना है कि वे टीम इंडिया के लिए कई मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। उनके पास भी मौका होगा कि वे अपनी टीम के लिए अच्छा खेल दिखाकर अपनी कीमत में इजाफा करें। इसके बाद नाम आता है यश दयाल का, जो पिछले कुछ वक्त से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे। अब से रिलीज कर दिए गए हैं, लिहाजा उन्हें भी नीलामी में आना है। देखना होगा कि इनमें से कौन से खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी कीमत आईपीएल के लिए बढ़ा सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया में होने जा रही है नई एंट्री, ऑस्ट्रेलिया में फिर किसका होगा पत्ता साफ?
केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया में होगा बेड़ा पार या नई जिम्मेदारी डुबो देगी नैया, ये रही पूरी कहानी