A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के लिए इतिहास रचने से 2 कदम दूर अर्शदीप सिंह, T20I में हासिल कर सकते हैं नंबर-1 का सिंहासन

भारत के लिए इतिहास रचने से 2 कदम दूर अर्शदीप सिंह, T20I में हासिल कर सकते हैं नंबर-1 का सिंहासन

Arshdeep Singh: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह को भी स्क्वाड में रखा गया है। सीरीज में दो विकेट लेते ही वह भारत के लिए इतिहास रच देंगे।

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh T20I Wickets: अर्शदीप सिंह ने बहुत ही कम समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं और वह डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी करते हैं। उनकी स्विंग और यॉर्कर गेंद का भी कोई सानी नहीं है। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही सेलेक्टर्स ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना है। इस सीरीज में ये युवा तेज गेंदबाज अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान कर सकता है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कर सकते हैं कमाल

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने अपने नाम किए हैं। उनके नाम पर 96 T20I विकेट दर्ज हैं। 95 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह दूसरे नंबर पर हैं। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में वह दो विकेट और ले लेते हैं, तो वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे और नंबर-1 का सिंहासन भी हासिल कर लेंगे। 

भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर: 

  • युजवेंद्र चहल- 96 विकेट
  • अर्शदीप सिंह- 95 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट
  • हार्दिक पांड्या- 89 विकेट

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई। वह अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 60 T20I मैच खेल चुके हैं, जिसमें 95 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 12 विकेट दर्ज हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया था दमदार प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय रहे थे और कुल 17 विकेट हासिल किए थे। फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 19वां इस ओवर किया था, जिसमें सिर्फ दो ही रन दिए। इससे अफ्रीकी टीम को आखिरी ओवर में 16 रन चेज करने पड़े और वह ऐसा करने में विफल रही। अर्शदीप ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

Latest Cricket News