न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस साल जून महीने में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलने मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, जिसमें केन विलियमसन बतौर कप्तान लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में टीम के लिए जिम्मेदारी को निभाते हुए नजर आएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसी बीच सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व खिलाड़ी और तेज गेंदबाज आंद्रे एडम्स को इस सीरीज के लिए टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। 48 साल के आंद्रे एडम्स कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड के साथ मिलकर काम करेंगे।
करियर में सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले
आंद्रे एडम्स ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान सिर्फ 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं, इसके अलावा 42 वनडे मैच में आंद्रे ने 31 के औसत से 53 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं एडम्स को सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेलने का मौका और वह 6 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। आंद्रे एडम्स अंतरिम रूप से इस जिम्मेदारी को निभाते हुए नजर आएंगे। एडम्स इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट टीम न्यू साउथ वेल्स के लिए कोच की भूमिका को निभा चुके हैं। इसके अलावा एडम्स ने बिग बैश लीग के लिए इस जिम्मेदारी को निभाया है। आंद्र एडम्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को साल 2015 में अलविदा कह दिया था और उसके बाद वह कोचिंग के करियर में उतरे हैं।
केन विलियमसन पर रहेंगी सभी की नजरें
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम को पहला टी20 मुकाबला 12 जनवरी को क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेलना है। इस सीरीज में केन विलियमसन के प्रदर्शन पर सभी नजरें रहने वाली हैं, जिनको इससे बांग्लादेश के खिलाफ भी घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबरने की वजह से वह बाहर हो गए थे। अब इस 5 मैचों की सीरीज में विलियमसन सिर्फ तीसरे मुकाबले में ही खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें
IND vs AFG: मोहाली की पिच पर बल्लेबाजों या गेंदबाजों किसका रहेगा बोलबाला, जानें सभी जानकारी
ICC Test Rankings में बड़ा बदलाव, इस नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, बाबर को छोड़ा पीछे
Latest Cricket News