T20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच जीतते ही अमेरिका ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, कर दिया बड़ा कमाल
अमेरिका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में कनाडा को हरा दिया है। इस मैच में जीत दर्ज करते ही अमेरिका की टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बहुत ही शानदार अंदाज में आगाज हो चुका है। अमेरिका की टीम ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में अमेरिका के लिए बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। मैच में अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कनाडा की टीम ने अमेरिका को जीतने के लिए 195 रनों का टारगेट दिया, जिसके अमेरिका ने आरोन जोन्स और एंड्रीस गौस की बदौलत हासिल कर लिया। अमेरिका की टीम का टी20 वर्ल्ड कप में ये पहला मैच है। पहले मैच में जीत दर्ज करते ही अमेरिका की टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
अमेरिका की टीम ने बनाए ये रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अमेरिका ने अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है। इससे पहले अमेरिका ने T20I में 169 रनों का टारगेट चेज किया था। तब भी अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ ये लक्ष्य हासिल किया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में किसी ये किसी भी टीम द्वारा चेज किया गया ये तीसरा सबसे बड़ा टारगेट है। टी20 वर्ल्ड कप 2016 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 230 रनों का टारगेट चेज किया था। जो टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है।
T20 वर्ल्ड कप में चेज किए गए सबसे बड़े टारगेट
230 रन- इंग्लैंड, 2016
206 रन- साउथ अफ्रीका, 2007
195 रन- अमेरिका, 2024
193 रन- वेस्टइंडीज, 2016
195 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अमेरिका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब ओपनर स्टीवन टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोनांक पटेल भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। फिर आरोन जोन्स और एंड्रीस गौस ने कमाल की बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेरिका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। आरोन जोन्स और एंड्रीज की बदौलत ही अमेरिका की टीम मैच जीतने में सफल रही है।
T20I में अमेरिका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
131 एंड्रीस गौस - आरोन जोन्स, 2024
110 एस मोदानी - गजानंद सिंह, 2021
104 एम पटेल - एस टेलर, 2024
यह भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने एक ओवर में लुटा दिए 33 रन दिए, T20 वर्ल्ड कप में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
विराट कोहली को अमेरिका पहुंचते ही मिला बड़ा अवॉर्ड, ICC ने भी किया वीडियो शेयर