इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक CPL से वापस लिया नाम, सामने आई ये बड़ी वजह
भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू ने कैरिबियन प्रीमियर लीग ने अपना नाम वापस ले लिया है।
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने कैरेबियन प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों की वजह से ऐसा किया है। वह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए थे। CPL में उन्होंने तीन मुकाबले खेले, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए।
रायडू ने वापस लिया नाम
अंबाती रायडू को सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने एक मार्की खिलाड़ी के तौर पर उन्हें अपने साथ जोड़ा था, जिसके बाद वह प्रवीण तांबे के बाद कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे। मौजूदा सीरीज में उन्होंने तीन पारियां हैं, जिसमें उन्होंने 15.66 की औसत और 117.50 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए। तीन पारियों में उनका स्कोर 0, 32 और 15 रहा है। अब उन्होंने पर्सनल रीजन की वजह से नाम वापस ले लिया है।
ट्विटर पर कही ये बात
अंबाती रायडू ने ट्विटर पर अपने फैसले के बारे में लिखते हुए बताया कि सीपीएल में अपने छोटे से कार्यकाल का आनंद लिया। यह एक शानदार अनुभव रहा है। सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम को बाकी सीपीएल और आगे आने वाले सालों के लिए बहुत धन्यवाद। सोशल मीडिया पर उन्होंने सीपीएल के खिलाड़ियों के साथ तस्वीर भी साझा की।
IPL के बाद लिया था संन्यास
अंबाती रायडू ने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 158 रन बनाए थे। आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल और भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे मैचों में 1694 रन और 6 टी20 मैचों में 42 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
'बैटिंग करना काफी अजीब है', रिजवान के रन आउट होने पर टीम इंडिया के प्लेयर ने दिया ये रिएक्शन
इस बॉलर के नाम हुआ T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड