ऑरेंज कैप नहीं जिताती IPL की ट्रॉफी, क्या अंबाती रायडू ने विराट के खिलाफ फिर उगली आग?
Ambati Rayudu: आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती। लेकिन सीजन के फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने ऑरेंज कैप पर एक बड़ा बयान दिया।
Ambati Rayudu On Orange Cap: आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप विराट कोहली के नाम रही। विराट कोहली ने इस सीजन की शुरुआत में ही ऑरेंज कैप की रेस में बढ़त बना ली थी और अंत तक कोई भी बल्लेबाज उनसे आगे नहीं निकल सका। लेकिन वह इस बार भी अपनी टीम को ट्रॉफी तक नहीं पहुंचा सके। इन सब के बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने एक और ऐसा बयान दे दिया है जो काफी वायरल हो रहा है। बता दें इस सीजन अंबाती रायडू के बयानों के चलते आरसीबी फैंस और उनके बीच तनातनी देखने को मिली है।
ऑरेंज कैप पर अंबाती रायडू का बड़ा बयान
अंबाती रायडू ने आईपीएल 2024 के फाइनल के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों की तारीफ की, इसी दौरान उन्होंने ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट कोहली को ताना भी मार दिया। अंबाती रायडू ने कहा कि ऑरेंज कैप से आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती जाती है। ट्रॉफी जीतने के लिए टीम का एकजुटता के साथ सहयोग चाहिए होता है। रायडू ने कहा कि हम कोलकाता में देख सकते हैं कि मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण सभी ने योगदान दिया है, तब केकेआर ट्रॉफी जीत पाई है। ट्रॉफी जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों को थोड़ा-थोड़ा योगदान देना होता है। एक खिलाड़ी के ऑरेंज कैप जीतने से कोई ट्रॉफी नहीं जीत जाती है। फैंस अब अंबाती रायडू के इस बयान को विराट कोहली से जोड़कर देख रहे हैं।
आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने इस साल आईपीएल में 15 मैच खेले। इस दौरान विराट ने 61.75 की औसत से 741 रन बनाए। इस सीजन उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला। खास बात ये है कि विराट कोहली ने ये रन 154.69 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 62 चौके और 38 छक्के शामिल रहे। विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे। उनकी टीम प्लेऑफ तक भी पहुंची थी, लेकिन वह एलिमिनेटर मैच हारकर इस सीजन से बाहर हो गए थे।
रायडू ने चेन्नई और मुंबई के लिए जीता खिताब
अंबाती रायडू आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं और उन्होंने टीमों के लिए खिताब जीते हैं। रायडू ने मुंबई के लिए साल 2013, 2015, 2017 में आईपीएल ट्रॉफी जीती है। इसके बाद उन्होंने CSK के लिए साल 2018, 2021, 2023 में आईपीएल खिताब जीता है। उन्होंने आईपीएल के 175 मैचों में 3916 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 के फाइनल में मिली हार के बाद पैट कमिंस का बड़ा बयान, बताई मुकाबला गंवाने की सबसे बड़ी वजह