एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को इंग्लैंड ने 43 रनों से हरा दिया। ये मुकाबला विवादों से भरा रहा और खिलाड़ियों के बीच आपसी बवाल भी देखने को मिले। खासकर एलेक्स कैरी ने जिस तरह जॉनी बेयरस्टो को स्टंप आउट किया उस पर लोग दो पक्षों में बंट गए। कई क्रिकेट फैंस कैरी के लिए सफाई देते हुए नजर आए वहीं कई का मानना था कि उन्होंने गलत किया। अब इस मामले पर खुद कैरी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
कैरी ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को लॉर्ड्स में जॉनी बेयरस्टो को विवादास्पद तरीके से स्टंप आउट करने का कोई खेद नहीं है और उन्होंने कहा कि वह भी पहले इस तरह से आउट हो चुके हैं। एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में कैरी के बेयरस्टो को आउट करने के तरीके पर विवाद पैदा हो गया था और कई विशेषज्ञों ने इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया था।
आउट करने का नहीं कोई खेद- कैरी
कैरी ने चौथे एशेज टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में कहा कि मैं भी कुछ अवसरों पर इस तरह से आउट हो चुका हूं और मैंने भी इससे पहले बल्लेबाजों को इस तरह से आउट करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में मेरे पहले ए ग्रेड के मैच में मैं इस तरह से आउट हो गया था। मैं तब क्रीज छोड़कर चला गया था। मैं निराश था लेकिन तब मेरा कप्तान मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि अगली बार तुम्हें क्रीज पर पांव बनाए रखना याद रहेगा।
इंग्लैंड की फैंस ने की हूटिंग
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीता था लेकिन इंग्लैंड के दर्शकों ने उनकी जमकर हूटिंग की थी। कैरी ने कहा कि हमें तुरंत ही कुछ प्रतिक्रियाएं मिल गई थी। हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है और मैं इसका पूरा सम्मान करता हूं। इसी तरह से खेल भावना पर भी हर कोई अपनी राय देने का हकदार है।
Latest Cricket News