आकाश दीप ने रचा इतिहास, बांग्लादेश ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ 56 साल बाद हुआ ऐसा
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल जारी है। पहले सेशन में बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं। दोनों विकेट आकाश दीप की झोली में गए।
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस आधे घंटे देरी से हुआ क्योंकि बारिश के कारण मैदान गीला था। हालांकि भारतीय टीम को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का साहसिक फैसला लिया और इस तरह कानपुर में नया इतिहास बन गया।
दरअसल, कानपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाले रोहित शर्मा सिर्फ दूसरे कप्तान हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 64 साल बाद ऐसा देखने को मिला। इससे पहले साल 1964 में मंसूर अली खान पटौदी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।
आकाश दीप ने दिलाई पहली सफलता
कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारतीय गेंदबाजों के हक में गया। आकाश दीप ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। आकाश ने अपने पहले ही ओवर में जाकिर हसन को डक पर चलता किया। दिलचस्प बात ये रही कि जाकिर 24 गेंद खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए और इस तरह आकाश दीप के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
जाकिर हसन बांग्लादेश के ऐसे चौथे बल्लेबाज हैं जो 20 या उससे ज्यादा गेंद खेलने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। इस मैच से पहले बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 16 साल पहले ये घटना देखने को मिली थी जब आफताब अहमद को न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब ओरम ने डक पर आउट किया था। साल 2008 में डुनेडिन में खेले गए इस टेस्ट मैच में आफताब अहमद ने 25 गेंद खेली थी लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए।
टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलते हुए डक पर आउट होने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज
- 0 (41) - मंजुरल इस्लाम बनाम श्रीलंका (2002)
- 0 (29) - राजिन सालेह बनाम श्रीलंका (2007)
- 0 (25) - आफताब अहमद बनाम न्यूजीलैंड (2008)
- 0 (24) - जाकिर हसन बनाम भारत (2024)*
यही नहीं, जाकिर हसन भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा गेंद खेलकर डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड इयान चैपल के नाम दर्ज था। सिडनी में साल 1968 में खेले गए टेस्ट मैच में इयान चैपल 22 गेंद खेलने के बाद बगैर खाता खोले रन आउट हो गए थे।
टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा गेंद खेलकर डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज (नंबर 1-7)
- 24 गेंद - जाकिर हसन (BAN), कानपुर, 2024
- 22 गेंद - इयान चैपल (AUS), सिडनी, 1968
- 21 गेंद - स्टीव वॉ (AUS), सिडनी, 1986
- 21 गेंद - शॉन मार्श (AUS), पुणे, 2017
- 21 गेंद - कैमरून ग्रीन (AUS), सिडनी, 2021
यह भी पढ़ें:
ENG vs AUS: चौथा वनडे मैच कितने बजे से होगा शुरू, ऐसे देख पाएंगे टीवी और मोबाइल पर लाइव